200MP कैमरा और सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च हुए Vivo के ये तीन स्मार्टफोन

Vivo अपने कस्टमर्स के लिए तीन नए फोन ला रहा है। इस नई सीरीज में तीन फोन शामिल है, इनमें से दो डिवाइस में मीडियाटेक के फ्लैगशिप चिपसेट को पेश किया गया है। जबकि Vivo X100 Ultra में आपको क्वालकॉम चिपसेट मिलता है।

तीनों डिवाइस में से Vivo X100s Pro में सबसे तेज चार्जिंग सेटअप के साथ आता है। वहीं Vivo X100 Ultra में अब तक का सबसे बड़ा टेलीफोटो सेंसर है। आइये जानते हैं कि ये डिवाइस कैसे खास है।

Vivo X100s सीरीज की कीमत
कीमत की बात करें तों Vivo X100s को 4 मॉडल में पेश किया जा रहा है। इसके 12GB+256GB की कीमत CNY 4,000 यानी लगभग 46,168.22 रुपये 16+256GB मॉडल की कीमत CNY 4,400 यानी लगभग 50,785.05 रुपये और 16+512GB की कीमत CNY 4,700 यानी लगभग 54,247.66 रुपये तय की गई है।
Vivo X100s को 16+1TB विकल्प में भी पेश किया गया है, जिसकी कीमत CNY 5,200 यानी लगभग 60,018.69 रुपये है।
इस डिवाइस को 4 कलर ऑप्शन- टाइटेनियम, व्हाइट, ब्लैक/ग्रे और ग्रीन में उपलब्ध कराया गया है।
Vivo X100s Pro की बात करें तो इसे 3 स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा रहा है, जिसमें 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 5,000 यानी लगभग 57,710.28 रुपये, 16+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 5,600 यानी लगभग 64,635.51 रुपये और 16+1TB वेरिएंट की कीमत CNY 6,200 यानी लगभग 71,560.75 रुपये तय की गई है।
इस डिवाइस को 3 कलर ऑप्शन- टाइटेनियम, व्हाइट और ब्लैक/ग्रे कलर में उपलब्ध है।
Vivo X100 Ultra को भी 3 स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया रहा है। इसके 12+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 6,499 यानी लगभग 75,011 रुपये, 16+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 7,299 यानी लगभग 84,245 रुपये और 16+1TB वेरिएंट की कीमत CNY 7,999 यानी लगभग 94,190 रुपये है
Vivo X100 Ultra को भी तीन कलर ऑप्शन- टाइटेनियम, व्हाइट और ग्रे कलर में पेश किया गया है।

Vivo X100s, X100s Pro के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: इन दोनों डिवाइस में 6.78-इंच LTPO AMOLED स्क्रीन है, जिसमें 2800×1260-पिक्सेल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस है।

प्रोसेसर: इन डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंशन 9300+ चिपसेट मिलता है, जिसमें 16GB रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज को जोड़ा गया है।

कैमरा – X100s में पीछे की तरफ 50MP (OIS)+64MP (3x ऑप्टिकल ज़ूम)+50MP (अल्ट्रावाइड) ट्रिपल कैमरा सेटअप है। सामने की तरफ इस फोन में 32MP का सेंसर दिया गया है।

Vivo X100s Pro की बात करें तो इसमें आपको 50MP (OIS)+ 50MP (4.3x ऑप्टिकल जूम)+ 50MP (अल्ट्रावाइड) ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

बैटरी: जहां Vivo X100s में 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,100mAh की बैटरी दी गई है, वही Vivo X100s Pro में 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,400mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।

Back to top button