नींबू के छिलकों का अचार करें ट्राई, ऐसे बनाए

कितने लोगों के लिए : 5

सामग्री :

निचोड़े हुए कुछ नींबू, कुछ हरी मिर्च, आवश्यकतानुसार लाल मिर्च, थोड़ी सी हींग, स्वादानुसार नमक, थोड़ी सी चीनी

विधि :

  • एक बरनी में बचे हुए नींबू के छिलकों को भरते जाएं।
  • इसमें आप नींबू के छिलके और हरी मिर्च को काटकर मिक्स कर दें और इसके साथ थोड़ा सा नमक डाल दें।
  • बची हुई बाकी सामग्री डाल दें। अब अचार के जार को धूप में कुछ दिनों के लिए छोड़ दें।
  • कुछ दिनों में नींबू के छिलके और मिर्च का कलर बदल जाएगा। इसका मतलब ये बनकर तैयार है।

शेफ टिप- नींबू के छिलकों के अलावा इसमें कुछ नींबू का रस भी डाल सकते हैं। इससे नींबू ज्यादा रसदार बन सकेंगे।

Back to top button