अफगानिस्तान में कांपी धरती, 4.6 की तीव्रता से लगे भूकंप के झटके

अफगानिस्तान में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान (एनसीएस) केंद्र ने बताया कि शु्क्रवार सुबह 5:11 बजे अफगानिस्तान में भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.6 रही। एनसीएस डेटा के अनुसार, भूकंप का केंद्र अक्षांश 36.04 और देशांतर 71.19 पर 110 किमी की गहराई पर पाया गया। अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं आई है।

पिछले साल आया था विनाशकारी भूकंप
अफगानिस्तान भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र है। पिछले साल 7 अक्टूबर को अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में 6.3 तीव्रता का तेज भूकंप आया था, जिसने कई गांवों को तबाह कर दिया था। इसे अफगानिस्तान में हाल के समय में आए सबसे विनाशकारी भूकंप में गिना गया था, जिसमें 2000 लोग मारे गए थे हजारों घायल और बेघर हो गए थे। कई महीनों बाद भी लोग लोग पुनर्निर्माण के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

Back to top button