नेशनल शूटिंग चैंपियन ने लड़के सिर में मारी थी गोली, इसलिए किया था मर्डर

पटना.बिहार के गया में 16 माह पहले हुए आदित्य मर्डर केस में आज फैसला आने वाला है। इस केस में बिंदी यादव और जदयू के निलंबित एमएलसी मनोरमा देवी का बेटा रॉकी यादव आरोपी है। वह नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप भी जीत चुका है। उसे घातक हथियार रखने का शौक था। रॉकी इटली में बनी .380 बोर की बरेटा पिस्टल अपने पास रखता था। 
The National Shooting Champion had shot the boy in the head, so did Murder

फायरिंग क्लब में प्रैक्टिस…

– रॉकी दिल्ली में पढ़ाई और फायरिंग क्लब में प्रैक्टिस साथ-साथ करता था। वह 2010 से नेशनल राइफल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया का सदस्य था।
– 2014 में आयोजित 57 वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में विजेता बनने के बाद रॉकी को सात हथियार रखने की अनुमति मिल गई थी।

स नहीं देने पर मारी थी गोली

– आरोप है कि रॉकी ने 7 मई 2016 को बोधगया से गया लौटने वक्त रोड रेज के दौरान आदित्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आदित्य के साथ उसके चार दोस्त भी कार में सवार थे।
– लैंड रोवर पर सवार रॉकी और उसकी मां मनोरमा देवी के बॉडीगार्ड राजेश कुमार ने उन्हें रोका और पहले मारपीट की। जब आदित्य और उसके दोस्त भागने लगे तो फायरिंग की गई। गोली आदित्य के सिर में लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
 
Back to top button