MP में रैंप पर घरेलू महिलाओं ने बिखेरा अपना जलवा, और देखकर बच्चों ने कहा- मेरी मम्मी इतनी सुंदर

भोपाल।शादी के बाद आमतौर महिलाएं घर-गृहस्थी के कामकाज में व्यस्त हो जाती हैं। उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर कम ही मिलते हैं, लेकिन भोपाल में आयोजित ब्यूटी कांटेस्ट मिसेज मध्यप्रदेश में महिलाआें ने इस मिथक को तोड़ दिया। सजी-धजी महिलाओं ने न केवल मंच पर आकर कैटवॉक किया, बल्कि फैशन का जलवा भी बिखेरा। जब हाउस वाइव्ज हाफ पैंट पर पहनकर रैंप पर उतरीं तो देखने वाले हैरान रह गए।
MP में रैंप पर घरेलू महिलाओं ने भिखेरा अपना जलवा, और देखकर बच्चों ने कहा- मेरी मम्मी इतनी सुंदर

बच्चे चिल्ला रहे थे, मेरी मम्मी इत्ती सुंदर

– जिस समय यह महिलाएं फैशन शो के दौरान कैटवॉक कर रही थी उस दौरान उनके परिवार के सदस्य भी वहां पर मौजूद थे। जैसे ही महिलाओं ने रैंप पर जलवा बिखेरना शुरू किया, तो चारों तरफ शोर मचाना शुरू हो गया। बच्चे चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे थे कि वह जो सामने है वह मेरी मम्मी है। कुछ बच्चों को तो यकीन ही नहीं हो रहा था कि जिस फैशन शो को भी देखने आए हैं, उस में परफॉर्म कर रहे प्रतिभागी उनकी ही मां है। यह दृश्य देख कर बच्चे आपस में ही कह रहे थे कि मेरी मम्मी सचमुच इतनी खूबसूरत है, मुझे तो यकीन नहीं हो रहा। बच्चे यह दृश्य देखकर काफी प्रसन्न और गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।

– ब्यूटी कांटेस्ट फैशन शो में मॉडल्स ने रैम्प पर उतर कर कैटवॉक किया तो फिल्मी गीतों पर युवाओं के ग्रुप ने डांस भी किया। मनोरंजन से भरपूर इस शो में युवाओं की खासी दिलचस्पी रही। युवा फैशन इंडस्ट्री और ग्लैमर जगत से जितना प्रभावित है उतना ही आतुर वह उनमें जाने के लिए भी रहते हैं। आज के फैशन युग में कपड़े केवल तन सुंदर दिखने के लिए ही नहीं पहने जा रहे बल्कि यह स्टेट्स और फैशन फंडे का सिंबल बन चुका है। फैशन शो में ये बखूबी देखा जा सकता है।MP में रैंप पर घरेलू महिलाओं ने भिखेरा अपना जलवा, और देखकर बच्चों ने कहा- मेरी मम्मी इतनी सुंदर

मिसेज एक्सोटिका समेत अलग-अलग श्रेणी में चुनी गईं

– भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित स्कूल के ऑडिटोरियम में मध्यप्रदेश ब्यूटी कांटेस्ट का फिनाले का आयोजन हुआ। फ़र्स्ट राउंड में ट्रेडीशनल फैशन परिधान के साथ क्वेश्चन-आंसर राउंड कराया गया। इसके पश्चात वेस्टर्न राउंड में ब्यूटी क्वींस ने अपनी अदाओं के जलवे बिखेरे। थर्ड राउंड में मिसेज ने अपनी अलग-अलग टैलेंट दिखाया। अंतिम राउंड में मिसेज का ईवनिंग वियर किया गया। इनमें मिसेज एक्सोटिका, मिसेज कान्जेनियलिटी, मिसेज एलीगेन्ट, मिसेज टेलेन्टेड और मिसेज फोटोजैनिक का चयन किया गया।

इसे भी देखें:- विकास के लिए चलाई गयी परियोजनाओं को ‘अटकाना’, ‘लटकाना’ और ‘भटकाना’ ही कांग्रेस की ‘कार्यसंस्कृति’: PM मोदी

– सौंदर्य स्पर्धा के फिनाले में निर्णायक के रूप में फिल्म निर्देशक जियाउल्लाह खान, अमन शाह डायरेक्टर स्ट्जि प्रोडक्शन प्रा.लि. मुंबई, सामाजिक कार्यकर्ता मिसेज सारिका चतुर्वेदी मुंबई, विशाल मोरे प्रोड्यूसर मूवी मैन्यूफैक्चरर प्रा. लि. एवं सवर्ण समाज पार्टी की अध्यक्ष अर्चना श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।

– एसआईटी एक्सप्रेस एन के डायरेक्टर योगेश राय ने बताया कि फैशन जगत में अच्छे से अच्छे ब्रांड के कपड़े पहनना सबसे अच्छा तथा लेटेस्ट डिजाइन पहनना और हमेशा स्टाइलिश बने रहना आज के युवा का शौक है जिसे संभव बनाने में ऐसे फैशन शो युवाओं को कारगर लगते हैं। यहां ब्यूटी कांटेस्ट के साथ ही अलग-अलग डिजाइन के परिधान पेश किये गए। फैशन शो में रचनाशील मॉडल्स ने रैम्प पर उतर कर कैटवॉक किया और नई फैशन स्टाइल के साथ अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा। ​

Back to top button