श्रीनगर: आतंकी हमले में घायल सब इंस्पेक्टर 39 दिन बाद हारे जिंदगी की जंग

आतंकी हमले में घायल हुए इंस्पेक्टर मसरूर अहमद वानी गुरुवार को जिंदगी की जंग हार गए। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उनका इलाज चल रहा था।

श्रीनगर के ईदगाह इलाके में 39 दिन पहले क्रिकेट खेलते हुए आतंकी हमले में घायल हुए इंस्पेक्टर मसरूर अहमद वानी गुरुवार को जिंदगी की जंग हार गए। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन आज मौत से लंबी लड़ाई के बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। दिल्ली एम्स के मीडिया सेल डॉ. रीमा दादा ने यह जानकारी दी।

29 अक्तूबर, रविवार के दिन पुलिस इंस्पेक्टर मसरूर अहमद श्रीनगर शहर के ईदगाह के खेल मैदान में क्रिकेट खेलने के लिए पहुंचे थे। खेल के बीच आतंकियों ने उन्हें करीब से निशाना बनाते हुए एक के बाद एक तीन गोलियां दागीं। हमले को अंजाम देकर आतंकी मौके से भाग निकले। गोली की आवाज सुनकर मैदान में भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायल पुलिस अधिकारी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। यहां से आगामी उपचार के लिए उन्हें दिल्ली एम्स में स्थानांतरित किया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका है।

Back to top button