राजस्थान: आग से खाक हुईं कबाड़ की छह दुकानें, छह दमकलों ने 4 घंटे में पाया काबू

उदयपुर। उदयपुर के हिरण मगरी में सोमवार को कबाड़ की छह दुकानों में भीषण आग लग गई। आग से दुकानें जल कर खाक हो गईं जिससे लाखों का नुकसान हो गया। छह दमकलों ने चार घंटे से अधिक समय में आग पर काबू पाया। राजस्थान: आग से खाक हुईं कबाड़ की छह दुकानें, छह दमकलों ने 4 घंटे में पाया काबू

जानिए कैसे हुआ हादसा …

– हिरण मगरी के सेक्टर सात में एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। आग जब लगी तब लोग नींद में थे। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

लने से वहां धमाके व जलने की चट-चट की आवाज से आस-पास के लोगों की नींद खुल गई।

– लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग काबू में नहीं आती देख उन्होंने पुलिस व दमकल को सूचना दी।

– करीब आधे घंटे में पुलिस व दमकल की दो गाड़ियां वहां पहुंच गई। दो दमकलों से आग काबू में नहीं आती देख तीन और दमकल मंगवाई गई।

– छह दमकलों ने चार घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। तब तक गोदाम की छह दुकानें खाक हो गईं।

– गोदाम के मालिक के रिश्तेदारों ने बताया कि आग से करीब सात लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

इसे भी देखें:- विकास के लिए चलाई गयी परियोजनाओं को ‘अटकाना’, ‘लटकाना’ और ‘भटकाना’ ही कांग्रेस की ‘कार्यसंस्कृति’: PM मोदी

दीपावली पर जमा कबाड़ भरा था

– दुकानों में दीपावली पर निकला कबाड़ भरा था। इसमें प्लास्टिक, लोहे, कागज व अन्य सामान था। आग से सामान धू-धू कर जलने लगा।

– मौके पर पुलिस व प्रशासन के बड़े अधिकारी छटे रहे।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

– प्रशासन व पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच से लगता है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी। आग एक दुकान में लगी और फिर सभी दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

Back to top button