RBI लाएगा 10 रुपये के नए नोट, जाने क्या-क्या होगा बदलाव?

RBI लाएगा 10 रुपये के नए नोट, होगी चॉकलेट ब्राउन शेड

50 और 500 रुपये के नोट का मेकओवर करने के बाद अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) 10 रुपये के नए नोट लाने वाला है। बता दें कि पिछले साल नोटबंदी के बाद आरबीआई ने 200 और 2000 रुपये के नए नोट भी जारी किए थे। खबरों के मुताबिक, दस रुपये के नए नोट भी महात्मा गांधी सीरीज के अंतर्गत आएंगे और उनका कलर चॉकलेट ब्राउन होगा। नोटों पर कोणार्क स्थित सूर्य मंदिर की तस्वीर लगी होगी, यह भी दस के नोट में नया बदलाव होगा। यह भी कहा जा रहा है कि आरबीआई ने पहले ही एक अरब नोट छाप लिए हैं और वे जल्द ही चलन में भी आ जाएंगे। 
10 रुपये के नए नोट

दिल्ली में घने कोहरे की वजह से 14 ट्रेनें रद्द, 20 फ्लाइटों का बदला समय

बता दें कि इस वक्त जो दस रुपए के नोट चल रहे हैं उनका डिजाइन 2005 में बदला गया था। इन नोटों पर आगे महात्मा गांधी की तस्वीर है, वहीं पीछे हाथी, बाघ और गेंडे की मिली हुई एक तस्वीर है। जो नए नोट जारी होंगे उनके नंबर लिखने के तरीके में भी कुछ बदलाव किए जा सकते हैं, नए नोटों में नंबर बढ़ते हुए क्रम में हो सकते हैं।

Back to top button