राजस्थान: मुख्यमंत्री प्रदेश की कैबिनेट के साथ अयोध्या पहुंचे

आज सुबह जयपुर एयरपोर्ट से प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत प्रदेश सरकार के मंत्रियों और वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने रामलला के दर्शनों के लिए अयोध्या की उड़ान भरी। कैलाश बाड़मेर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद चुनाव प्रचार के तहत संसदीय क्षेत्र में देवदर्शन यात्रा कर रहे हैं। 

22 जनवरी को अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद मुख्यमंत्री और लगभग अन्य सभी की अयोध्या के लिए यह पहली यात्रा है। सभी वरिष्ठ नेता यहां पहली बार भगवान राम के दर्शन-पूजन कर देश-विदेश में सुख-समृद्धि व खुशहाली के कामना करेंगे।

ये रहेगा शेड्यूल

साढ़े आठ बजे अयोध्या पहुंचने के बाद 9:15 -11:25 बजे तक अयोध्या में दशरथ कुंड के पास माहेश्वरी सेवा सदन धर्मशाला का भूमि पूजन कार्यक्रम, 11:30-2:00 प्रधानमंत्री मोदीजी द्वारा नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट्स के राजस्थान में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में एनआईसी वीसी स्टूडियो, अयोध्या से वर्चुअल जुड़ेंगे, दोपहर 2:25 -3:25 रामलला मंदिर दर्शन करके शाम 5 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे।

Back to top button