पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े एयरपोर्ट PNS Siddique पर हमला

पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े एयरपोर्ट पीएनएस सिद्दीकी पर हमला हुआ है। इस नौसैनिक हवाई स्टेशन पर कुछ समय तक गोलीबारी के हुई। वहीं, इस क्षेत्र में कई बम धमाकों की भी सूचना मिली है। समाचार एजेंसी एएनआई ने स्थानीय न्यूज प्लेटफॉर्म द बलूचिस्तान पोस्ट के हवाले से यह जानकारी दी है।

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली हमले की जिम्मेदारी
द बलूचिस्तान पोस्ट के मुताबिक, हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) की मजीद ब्रिगेड ने ली है। मालूम हो कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी की मजीद ब्रिगेड बलूचिस्तान प्रांत में चीन के निवेश का लगातार विरोध करती रहती है और चीन और पाकिस्तान पर क्षेत्र के संसाधनों का दोहन करने का भी आरोप लगाती है। BLA ने दावा किया है कि उसके लड़ाके एयरबेस में घुस गए हैं।

हॉस्पिटल में डॉक्टरों को किया गया तैनात
वहीं, हमले के बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी केच ने टीचिंग हॉस्पिटल तुरबत में आपातकाल लगा दिया है और सभी डॉक्टरों को तुरंत ड्यूटी पर आने का आदेश दिया है। मालूम हो कि तुरबत में यह हमला बीएलए मजीद ब्रिगेड द्वारा इस सप्ताह का दूसरा और इस साल का तीसरा हमला है।

Back to top button