नथिंगफोन 2a फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए होगा उपलब्ध

ट्रांसपेरेंट फोन बनाने वाली कंपनी नथिंग इन दिनों एक नए फोन पर काम कर रही है। इस फोन को भारत में बहुत जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इसको हाल ही में फ्लिपकार्ट की माइक्रोसॉफ्ट साइट पर देखा गया था, जिससे इसके भारत लॉन्च को लेकर और भी पुष्टि हो जाती है। यहां आगामी फोन के बारे में हम आपको बताने वाले हैं।

फ्लिपकार्ट पर आया फोन
भले ही कंपनी की तरफ से इसके लॉन्च को लेकर कुछ भी जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं दी गई है। लेकिन हाल ही में ये Nothing Phone (2a) फ्लिपकार्ट पर देखा गया है। यहां इसके लिए एक डेडिकेटेड साइट लाइव हो चुकी है। ऐसे में ये कन्फर्म हो चुका है कि फोन बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करवाया जाएगा।

यह फोन ”Coming Soon” टैग के साथ यहां देखा गया है। उम्मीद है कि इस फोन को MWC 2024 event (Mobile World Congress) में अनवील किया जा सकता है। हालांकि इसके बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है।

संभावित स्पेसिफिकेशन
नथिंग फोन 2a को लेकर कुछ स्पेसिफिकेशन की डिटेल भी सामने आई है। कहा जा रहा है कि इसमें परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट प्रदान किया जाएगा।

प्रोसेसर को 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।

कुछ दिनों पहले इसकी तस्वीरें भी सामने आई थीं, जिनमें इसके डिजाइन की झलक देखने को मिली थी।

सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि इसमें 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बड़ी बैटरी पावर के लिए दी जाएगी।

इसमें 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलेगी।

Back to top button