लोकसभा चुनाव: उधमपुर सीट पर कल होगा मतदान, 2637 पोलिंग स्टेशन बने

उधमपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है। इसके लिए 2,637 मतदान केंद्रों पर 16,23,195 मतदाता वोट देकर 12 प्रत्याशियों में से एक को अपना सांसद चुनेंगे। मतदान में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए 1,472 मतदान केंद्रों को वेबकास्टिंग सुविधाओं से लैस किया गया है।

पांच जिलों, 18 विधानसभा क्षेत्रों में 16,707 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैले इस निर्वाचन क्षेत्र में 8,45,283 पुरुष, 7,77,899 महिलाएं और 13 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। किश्तवाड़ जिले में पड़ते विधानसभा क्षेत्र इंद्रवाल, किश्तवाड़ और पैडर नागसेनी में 1,75, 897 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 90256 पुरुष और 85641 महिला मतदाता शामिल हैं।

डोडा में तीन विधानसभा क्षेत्र भद्रवाह, डोडा और डोडा पश्चिम हैं। डोडा की मतदाता सूची में 3,05,093 मतदाता हैं। इसमें 157375 पुरुष, 147711 महिला और 7 थर्ड जेंडर हैं। इसी तरह रामबन जिला में दो विधानसभा क्षेत्र रामबन और बनिहाल शामिल हैं। इनमें 2,19,124 पंजीकृत मतदाता हैं। इनमें 1,13,814 पुरुष और 1,05,310 महिला मतदाता शामिल हैं।

उधमपुर में चार विधानसभा क्षेत्र उधमपुर पश्चिम, उधमपुर पूर्व, चिनैनी और रामनगर हैं। यहां 4,19,854 मतदाता हैं। इनमें 2,19,890 पुरुष और 1,99,964 महिला मतदाता हैं। बनी, बिलावर, बसोहली, जसरोटा, कठुआ और हीरानगर के छह विधानसभा क्षेत्रों वाले कठुआ जिले में 5,03,227 मतदाता हैं। इसमें 2,63,948 पुरुष, 2,39,273 महिला और 6 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।
विज्ञापन

कठुआ जिले में सर्वाधिक 701 मतदान केंद्र
निर्वाचन अधिकारी डॉ. राकेश मिन्हास ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने पूरे निर्वाचन क्षेत्र में 2,637 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं। इसमें किश्तवाड़ में 405, डोडा में 529, रामबन में 348, उधमपुर में 654 और कठुआ जिले में 701 शामिल हैं। निष्पक्ष और पारदर्शी चुनावों की प्रतिबद्धता के अनुरूप ईसीआई ने चुनावी प्रक्रिया की सटीकता और अखंडता सुनिश्चित करने के लिए 3,658 बैलेट यूनिट, 3,570 कंट्रोल यूनिट और 3,636 वीवीपीएटी (मतदाता सत्यापन योग्य पेपर ऑडिट ट्रेल) की सुविधा दी है।

उधमपुर लोकसभा सीट पर ये 12 उम्मीदवार आजमा रहे हैं अपना भाग्य
चौधरी लाल सिंह- कांग्रेस
अमित कुमार- बसपा
डॉ. जितेंद्र सिंह- भाजपा
मनोज कुमार- एकम सनातन भारत दल
बलवान सिंह- जेएंडके नेशनल पैंथर्स पार्टी
डॉ. पंकज शर्मा- निर्दलीय
राजेश मनचंदा- निर्दलीय
सचिन गुप्ता- निर्दलीय
स्वर्ण वीर सिंह जराल- निर्दलीय
गुलाम मोहम्मद सरूरी- डीपीएपी
मोहम्मद अली गुज्जर- निर्दलीय
मेहराज दीन- निर्दलयी

धारा 144 लागू, 19 तक रहेगा ड्राई-डे
19 अप्रैल को होने वाले मतदान के चलते बुधवार शाम छह बजे के बाद उधमपुर की उपायुक्त सलोनी रॉय ने जिले में धारा 144 लगा दी है। यह 20 अप्रैल शाम तक जारी रहेगी। मतदान प्रक्रिया से पूर्व बुधवार सुबह से ही जिला कठुआ सहित निर्वाचन क्षेत्र में सभी शराब की दुकानें बंद करवा दी गई हैं। दिनभर रामनवमी के चलते और शाम छह बजे के बाद मतदान प्रक्रिया के चलते शराब की दुकानों को बंद किया गया। अब यह 19 अप्रैल को मतदान के बाद खुलेंगी।

दूर-दराज के मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना
किश्तवाड़, उधमपुर और कठुआ से बुधवार को जिला चुनाव अधिकारियो ने दूर-दराज के इलाकों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया। किश्तवाड़ से 31 मतदान टीमों का दूसरा समूह रवाना किया गया। वायुसेना और थल सेना के संयुक्त सहयोग से मचैल के दूर-दराज इलाकों के लिए 8 दलों में से 3 को हेलीकॉप्टर से भेजा गया।

दो दिन पहले भी 43 पोलिंग पार्टियों को निर्वाचन क्षेत्रों के दूर-दराज के इलाकों के पीडब्ल्यूडी और घर से मतदान के लिए रवाना किया गया था। उधमपुर से चिनैनी के लिए 3 और रामनगर के 8 दूर-दराज क्षेत्रों में बने मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को एडवांस में भेजा गया। कुल 11 मतदान केंद्रों के लिए 165 कर्मचारियों को रवाना किया गया। कठुआ जिला के बनी विधानसभा क्षेत्र के लिए 94 पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं।

प्रवेश द्वार लखनपुर से उधमपुर तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल
लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस और बीएसएफ हर चौक पर तैनात की गई है। जम्मू-कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर से लेकर उधमपुर लोकसभा क्षेत्र में पड़ते प्रत्येक इलाके में सुरक्षाबल तैनात हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों को चुनाव से पहले ही पूरी तरह से खंगाला जा चुका है। जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे पर भी सुरक्षा बंदोबस्त कड़े हैं। चुनाव के दिन जगह-जगह नाकेबंदी रहेगी।

कठुआ जिले में अतिसंवेदनशील 92 मतदान केंद्र हैं। हीरानगर में मतदान केंद्रों के अलावा चौक-चौराहों, हाईवे व अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों को जोड़ने वाली सड़कों पर पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। हाईवे के मुख्य चौकों पर आईटीबीपी के जवानों तैनात हैं। सीमावर्ती इलाकों में पुलिस चौकियों पर जवानों को बढ़ाया गया है। लखनपुर में पुलिस के जवान दिन-रात प्रदेश में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच कर रहे हैं। हर व्यक्ति के दस्तावेज की जांच के बाद ही उसे प्रदेश में आने की अनुमति दी जा रही है।

Back to top button