जल्दी करें: IPHONE 8 और IPHONE 8 PLUS भारत में हुए लांच

आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल ने हालही में शानदार पेशकश के साथ अपने iPhone 8 और iPhone 8 Plus को लांच किया था.  जिसके बाद आज इसे भारत में भी लांच कर दिया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने नवी मुम्बई के टेलीकोम हैडकवाटर्स में लाइव इवेंट के दौरान इस फोन को पेश किया है. जिसकी बिक्री आज शाम 6 बजे से शुरू होगी. लांच के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा iPhone 8 और iPhone 8 Plus लांच में आने के लिए आपका शुक्रिया. बता दे कि रिलायंस जियो ने एप्पल के साथ iPhone 8 और iPhone 8 Plus के लिए साझेदारी की है. जिसमे रिलायंस द्वारा आईफोन की खरीदी पर डिस्काउंट भी दिया जायेगा. 

जल्दी करें: IPHONE 8 और IPHONE 8 PLUS भारत में हुए लांच

भारत में नए आईफोन की कीमत की बात करे तो आईफोन 8 के 64GB मॉडल की कीमत 64,000 रुपए, 256GB वेरिएंट की कीमत 77,000 रुपए बताई गयी है. आईफोन 8 प्लस की कीमत की बात करे तो इसके 64GB वेरिएंट की कीमत 73,000 रुपए तथा 256GB वेरिएंट की कीमत 86,000 रुपए बताई गयी है. 

IPhone 8 और iPhone 8 Plus के स्पेसिफिकेशन

– IPhone 8 में 4.70 इंच की डिस्प्ले 750×1334 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ दी गयी है. इसके साथ हेक्सा-कोर प्रोसेसर, आईओएस 11 ऑपरेटिंग सिस्टम, 64 जीबी और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गयी है. iPhone 8 Plus में 5.50 इंच की डिस्प्ले 1080×1920 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ दी गयी है. इसके साथ ही इसमें हेक्सा-कोर प्रोसेसर, आईओएस 11 ऑपरेटिंग सिस्टम, 64 जीबी व 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिए जाने के साथ इन नए स्मार्टफोन्स में लैटेस्ट Apple A11 Bionic सिक्स-कोर चिपसेट, न्यू कैमरा, लाउडर स्टिरियो स्पीकर और ड्यूरेबल ग्लास दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए iPhone 8 और iPhone 8 Plus के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 12MP का कैमरा तथा iPhone 8 Plus में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसके चलते इसके रियर में f/2.8 अपर्चर के साथ दूसरा 12MP का टेलीफोटो कैमरा भी दिया गया है. जिसमे वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध है. एप्पल ने दावा किया है कि इंप्रूव्ड ISP के साथ ग्लास के पीछे नए सेंसर दिए गए हैं. A11 Bionic चिपसेट खासतौर पर लो लाइट फोकसिंग को फास्ट बनाएगा साथ ही iPhone 8 Plus में उपलब्ध टेलीफोटो कैमरा एक खास पोट्रेट लाइटिंग फीचर के साथ दिया गया है. नए आईफोन से 240 फ्रेम प्रति सेकेंड की स्पीड 1080 पिक्सल के वीडियो रिकॉर्ड किये जा सकते है. 

Back to top button