Ind vs NZ: क्या विराट की सेना गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को जीत का तोहफा दे पायेगी, देखें प्लेयिंग 11

भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड के ईडन पार्क में 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कुछ ही देर में शुरू हो जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया 1-0 की बढ़त बनाए हुए है। ऐसे में दूसरे मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम अपने देशवासियों को गणतंत्र दिवस का तोहफा देना चाहेगी और कीवी टीम पर बढ़त हासिल करना चाहेगी।

T20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड के सामने भारत पस्त

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि इन13 मुकाबलों में सिर्फ 4 बार भारतीय टीम को जीत मिली है, जबकि 8 मुकाबले कीवी टीम ने अपने नाम किए हैं। वहीं, दोनों देशों के बीच एक मुकाबला रद रहा है। इसके अलावा साल 2016 से अब तक सिर्फ न्यूजीलैंड की टीम ही ऐसी है, जिसने भारत को 3 द्विपक्षीय टी20 सीरीज में हराया है। ऐसे में विराट आर्मी को कीवी टीम के खिलाफ सतर्क रहना होगा।

यह भी पढ़ें: सहवाग या शोएब, जानिए किसके पास है ज्‍यादा माल, कमाई देखकर रह जाएंगे दंग

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, केएल राहुल(विकेटकीपर), विराट कोहली(कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान) रोस टेलर, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), कोलिन डिग्रैंडहोम, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर , टिम साउदी, हमिश बेनेट और ब्लैर टिकनेर

Back to top button