होंडा ने गुजरात प्लांट की क्षमता बढ़ाई

नई दिल्लीः होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने सोमवार को गुजरात के विठलपुर में अपने सबसे बड़े स्कूटर संयंत्र में तीसरी एसेंबली लाइन का उद्घाटन किया। इस लाइन की सालाना क्षमता 650,000 वाहनों की होगी। इससे संयंत्र की क्षमता बढ़कर सालाना 19.7 लाख वाहन हो जाएगी। इस क्षमता वृद्धि से पहले संयंत्र की क्षमता हर साल 13 लाख स्कूटर की थी। इस संयंत्र में ऐ​क्टिवा, डियो, ऐ​​क्टिवा 125, डियो 125 जैसे स्कूटर मॉडलों का निर्माण किया जाता है।

एचएमएसआई के गुजरात संयंत्र थाईलैंड, अमेरिका, यूरोप, जापान आदि जैसे देशों के लिए मांग पूरी करने के लिए वै​श्विक तौर पर इंजनों (250सीसी और इससे ऊपर की दोपहिया श्रेणी के लिए) के लिए आधार के तौर पर काम करता है। कंपनी ने कहा है कि भारत दोपहिया निर्माण क्षमता के लिहाज से वै​श्विक तौर पर होंडा के लिए बेहद महत्वपूर्ण उत्पादन आधार में से एक है।

एचएमएसआई के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्या​धिकारी सुत्सुमू ओतानी ने कहा, ‘ज्यादा कुशलता से ग्राहकों की सेवा करने के लिए इस क्षमता विस्तार योजना से एचएमएसआई की कुल सालाना उत्पादन क्षमता बढ़ जाएगी।’

एचएमएसआई ने निर्माण क्षेत्र में महिला कर्मियों की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया है। कंपनी ने एक प्रेस विज्ञ​प्ति में कहा है, ‘कंपनी ने महिला कर्मियों की बेहतरी सुनि​श्चित करने के लिए कई पहलें चलाई हैं, जिनमें उनके लिए विश्राम कक्ष, क्रेच और महिला सुरक्षा गार्ड, चिकित्सा स्टाफ और सुपरवाइजर की नियु​क्ति जैसी सुविधाएं शामिल हैं।’

Back to top button