एचडीएफसी लाइफ को 27 करोड़ रुपए से अधिक के GST मांग के आदेश मिले

नई दिल्लीः एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे कथति रूप से कर के कम भुगतान के लिए 27 करोड़ रुपए से अधिक के जीएसटी मांग के आदेश (ऑर्डर) मिले हैं। दो अलग-अलग नियामकीय सूचनाओं में, बीमाकर्ता ने कहा कि उसे जीएसटी के कथित कम भुगतान और इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) दावे के बेमेल होने के लिए अधिकारियों से 16.5 करोड़ रुपए और 10.5 करोड़ रुपए से अधिक के कर मांग आदेश प्राप्त हुए हैं।

मांग आदेशों में ब्याज और जुर्माना भी शामिल है। कंपनी ने कहा कि वह जीएसटी मांग आदेश के खिलाफ अपीलीय प्राधिकरण के समक्ष अपील दायर करेगी।

Back to top button