गोंडा: बनेंगी सड़कें, 40 हजार आबादी की राह होगी आसान

गोंडा। मंडी परिषद निर्माण खंड की ओर से दो सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इससे जहां 40 आबादी की राह आसान होगी वहीं, किसानों व बागवानों को मंडी तक पहुंचने में सहूलियत होगी। मंडी समिति गोंडा व मंडी समिति उतरौला में सड़कों के निर्माण के लिए बजट जारी होने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। सड़कों के निर्माण में 1.42 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। चार माह के भीतर निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है।


गोंडा के उतरौला रोड स्थित राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के नवीन फल एवं सब्जी मंडी कार्यालय की ओर से दो सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहली सड़क पथवलिया रेलवे पुल से कांदर कुशवाहा होते हुए भदुआ संपर्क मार्ग तक बनाई जाएगी। 1.90 किलोमीटर लंबी इस सड़क निर्माण के लिए 89 लाख 91 हजार रुपये का बजट जारी किया गया है।
दूसरी सड़क मंडी समिति उतरौला के तहत बदलपुर हनुमान मंदिर से मझौवा होते हुए हुसैनाबाद पक्की सड़क में मिलेगी। जिसकी लंबाई 1.50 किलोमीटर तथा लागत 52 लाख 97 हजार रुपये है। बता दें कि पथवलिया भदुआ रोड वाली सड़क बेहद जर्जर है, जिससे किसानों को मंडी तक पहुंचने में मुश्किल का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव भेजने की अपील की थी।


टेंडर जारी हुआ, जल्द शुरू होगा निर्माण
उप निदेशक मंडी परिषद, तेजप्रताप सिंह के अनुसार मंडी समिति की ओर से दो सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर जारी हुआ है। 29 फरवरी को निविदा उप निदेशक नवीन फल एवं सब्जी मंडी परिषद कार्यालय पर खोजी जाएगी। जिस संस्था को टेंडर मिला उसको चार महीने के भीतर निर्माण कार्य पूरा करना होगा।

Back to top button