ग्लोबल टाइम्स का दावा, चीन से युद्ध में हारेगा भारत लेकिन…

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े अखबार ग्लोबल टाइम्स के एक लेख में दावा किया गया है कि अगर चीन और भारत के बीच युद्ध शुरू होता है तो भारत की हार तय है. ग्लोबल टाइम्स अखबार की चीफ रिपोर्टर और ओपिनियन राइटर वांग वेनवेन ने लेख में कहा है कि उत्तर प्रदेश के बीजेपी प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह ने यह कहकर हलचल पैदा कर दी है कि पीएम नरेंद्र मोदी पहले ही तय कर चुके हैं कि चीन और पाकिस्तान के साथ भारत कब युद्ध करेगा.

ग्लोबल टाइम्स के लेख में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के बीजेपी प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह के दावे से भारत के लोगों में गलत समझ पैदा होगी कि भारत इतना शक्तिशाली है कि चीन और पाकिस्तान के साथ युद्ध में उसकी ही जीत होगी. वांग वेनवेन का कहना है कि सेना के साथ-साथ अन्य मामलों में भी चीन भारत से कहीं अधिक मजबूत है.

ग्लोबल टाइम्स ने लेख में कहा है कि भारत राजनीतिक रूप से एक महत्वपूर्ण शक्ति है, लेकिन चीन के साथ युद्ध की स्थिति में हार तय है. लेख के मुताबिक, भारत को चीन के साथ रिश्ते बेहतर करने के लिए अच्छे सिग्नल भेजने की जरूरत है, न कि युद्धप्रिय बयान देने की.

Back to top button