दिल्ली में गर्मी से मिलेगी राहत, अगले दो दिन के लिए बारिश का अलर्ट

देशभर में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। कहीं बढ़ता तापमान लोगों को परेशान कर रहा है तो वहीं बारिश की वापसी से मौसम और सुहावना हो गया है। हालांकि, कई इलाकों में गर्मी तेजी से बढ़ रही है।


मौसम विभाग ने गुजरात, कर्नाटक और राजस्थान के कई इलाकों में तापमान तेजी से बढ़ने का पूर्वानुमान जताया है। वहीं, उमस भरी गर्मी से दिल्लीवालों को अगले दो दिनों में राहत मिलने वाली है। 29 मार्च यानी आज और कल (30 मार्च) को दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि, 31 मार्च से 3 अप्रैल तक दिल्ली में मौसम साफ रहेगा और तापमान में भी वृद्धि होगी।

कहां-कहां होगी बारिश?
IMD के मुताबिक, आज (29 मार्च) को अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज और बिजली के साथ छिटपुट वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं, 30 मार्च से 3 अप्रैल के दौरान अरुणाचल प्रदेश में बिजली गिरने की संभावना है और असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी बारिश होने की संभावना है।

बिहार के 13 जिलों के लिए अलर्ट
पटना समेत दक्षिणी भागों के 13 जिलों के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। उत्तर पश्चिम हवाओं का प्रवाह होने के कारण पटना समेत प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा। चार दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के आसार हैं।

उत्तराखंड में मौसम लेगा करवट
उत्तराखंड का मौसम एक बार फिर शुक्रवार से करवट ले सकता है। दून समेत आठ जनपदों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा और ओलावृष्टि हो सकती है। इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, गुरुवार से रविवार तक प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व पिथौरागढ़ के अनेक स्थानों पर व देहरादून, पौड़ी एवं टिहरी जनपदों में कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ वर्षा व ओलावृष्टि हो सकती है।

Back to top button