गोंडा: मसूर, मटर और उड़द के दाम में उछाल, हरी सब्जियों ने तरेरी आंखें

गोंडा मंडी में बुधवार को 3557 कट्टे कृषि जिंस की आवाक हुई। जिसमें गेहूं दड़ा 25 धान के भाव में मामूली मंदी आई। वही मशहूर मटर और उड़द के दाम में बढ़ोतरी हुई है। बारिश होने से हरी साग सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुई है। टमाटर के रंग कुछ लाल हुए हैं। फूल गोभी के भी दाम बढ़े हैं। लगभग सब्जियों के दाम में थोड़ी बहुत बढोतरी हुई है।

इसमें चना छोटा थोक भाव 6525 रुपए प्रति कुंतल फुटकर 75 प्रति किलोग्राम, मसूर (दाल) 8125 प्रति कुंतल 90 प्रति किलो, उरद (काली ) 8920 रुपए प्रति कुंतल 105 रुपए प्रति किलो,उरद दाल काली (छिलकेदार) 10200 प्रति कुंतल 120 प्रति किलो, मूंग दाल हरी 10250 प्रति कुंतल 120 प्रति किलो चने की दाल 7060 प्रति कुंतल 80 प्रति किलो मटर सफेद 5825 प्रति कुंतल 68 प्रति किलो
मटर की दाल 5850 प्रति कुंतल 68 प्रति किलो
अरहर दाल 13400 प्रति कुंतल 145 प्रति किलो मसूर (छोटा दाना) 7075 प्रति कुंतल 80 प्रति किलो

सब्जियों के भाव
प्याज (लाल) 1850 प्रति कुंतल 28 प्रति किलो टमाटर पक्का 2275 प्रति कुंतल 40 प्रति किलो आलू (सफेद) 1025 प्रति कुंतल 15 प्रति किलो लहसुन 280 प्रति किलो अदरक 7050 प्रति कुंतल 110 प्रति किलो,हरी (मिर्च) 2800 कुंतल 50 प्रति किलो बंदगोभी 1200 कुंतल 22 प्रति किलो फूल गोभी 1475 प्रति कुंतल 25 प्रति किलो
गाजर 1450 प्रति कुंतल 28 प्रति किलो 10 मूली 1150 प्रति कुंतल 25 प्रति किलो बैगन 2625 प्रति कुंतल 45 किलो
लौकी 2350 प्रति कुंतल 42 प्रति किलो हरी मटर 3150 प्रति कुंतल 50 प्रति किलो खीरा 2400 प्रति कुंतल 44 प्रति किलो कददू 1700 प्रति कुंतल 30 प्रति किलो
पालक 1400 प्रति कुंतल 25 प्रति किलो सब्जियों के भाव रहे।

खाद्यान्न भाव
धान कॉमन 2175 प्रति कुंतल
चावल कॉमन 2870 प्रति कुंतल 35 प्रति कुंतल
मक्का पीली 2310 कुंतल 28 प्रति किलो
गेहूँ (दड़ा) 2570 प्रति कुंतल 30 प्रति किलो, हालांकि थोक और फुटकर भाव में काफी अंतर रहते हैं।

गोंडा सराफा बाजार
गोंडा में सोने और चांदी के भाव में मामूली उतार चढ़ाव जारी है। सोने की दर, 24 कराट के लिए 61967/ 10 ग्राम और 22 कराट के लिए 57500/10 ग्राम है। जबकि चांदी 70900 प्रति किलो है।

Back to top button