लड़की को घर पर बुलाकर बुजुर्ग ने खाई गोली, उस के बाद जो हुआ जान कर होश उड़ जाएंगे

करौली कस्बे में रहने वाले 80 साल के एक बूढ़े व्यक्ति को जोश में आकर वियाग्रा खानी भारी पड़ गयी. दरअसल खुद को घर में अकेला देखकर इस बुजुर्ग को कुछ अलग करने के बारे में सूझा और उसने अपने दोस्त को किसी कॉल गर्ल को उसके घर लाने को कहा. उस समय ये बुजुर्ग व्यक्ति घर में अकेले रहने का मौका खोना नहीं चाहता था, शायद इसीलिए बुजुर्ग ने कॉल गर्ल के आने से पहले वियाग्रा भी मंगवाकर रखी थी, लेकिन जोश-जोश में उसके साथ कुछ हो जायेगा जिसके बारे में बुजुर्ग ने सपने में भी नहीं सोचा होगा.

दरअसल जैसे ही उसका दोस्त कॉल गर्ल को बुजुर्ग के घर लेकर गया तो बुजुर्ग ने जोश में आकर एक साथ बहुत सी वियाग्रा की गोलियां खा ली. बुजुर्ग जैसे ही लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा तभी एकदम से उसकी तबियत ख़राब होने लगी.

लड़की को घर पर बुलाकर बुजुर्ग ने खाई गोली, उस के बाद जो हुआ जान कर होश उड़ जाएंगे

बुजुर्ग की छाती में बहुत तेज दर्द होने लगा और उसको पसीना आने लगा. कॉल गर्ल को जैसे ही बुजुर्ग की तबियत ख़राब होते हुए दिखाई दी उसने बुजुर्ग के दोस्त को इस बात की सूचना दी. इसके बाद दोनों बुजुर्ग को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि एक साथ बहुत सारी वियाग्रा खाने से बुजुर्ग का ब्लड प्रेशर बढ़ गया, जिस वजह से उसको हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गयी.

लड़की को घर पर बुलाकर बुजुर्ग ने खाई गोली, उस के बाद जो हुआ जान कर होश उड़ जाएंगे
दोस्त पर दबाव डालकर मंगवाई थी कॉल गर्ल

मरने वाले बुजुर्ग के दोस्त ने बताया कि ”उनका दोस्त जिंदगी के आखिरी पड़ाव में खुलकर जीना चाहता था और जब उस दिन उसके घर में कोई नहीं था तो उसने मुझे फोन करके बहुत जोर डाला कि मैं उसके लिए कही से भी कॉल गर्ल का इंतजाम करूँ ”  बुजुर्ग के दोस्त ने ये भी बताया कि मेरे लाख बार मना करने के बाद भी उसने मुझे दोस्ती का वास्ता देते हुए कुछ पैसे भी दिए . जिसके बाद मैं कॉल गर्ल को लेकर उसके घर पहुंचा. जिसकी वजह से बाद में उसकी मौत हो गयी.

लड़की को घर पर बुलाकर बुजुर्ग ने खाई गोली, उस के बाद जो हुआ जान कर होश उड़ जाएंगे

उत्तेजना बढ़ाने वाली छोटी-सी गोली वियाग्रा को बाजार में आए दस साल हो गए हैं। दस साल पहले 27 मार्च को अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने इसकी बिक्री की इजाजत दी थी। तब तो इस दवा को क्रांतिकारी माना गया था। लेकिन अब इसकी वैसी छवि नहीं रह गई है। इसके नुकसान को गंभीरता से लिया जाने लगा है और इस पर खुल कर चर्चा हो रही है।

दस साल में इस दवा के तमाम दुष्प्रभाव सामने आए डाक्टर भी कई बार सोचने केबाद लोगों को वियाग्रा का सेवन करने की सलाह देते हैं।

 
Back to top button