ईरान में बड़ा ट्रेन हादसा, 10 लोगों की मौत

पूर्वी ईरान के ताबास में एक यात्री ट्रेन के पटरी से उतरने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए. इस्लामिक रिपब्लिक न्यूज एजेंसी (IRNA) ने कहा कि घटना स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े पांच बजे हुई.

ताबास से 50 किमी दूर घटना

जानकारी के मुताबिक, ट्रेन में लगभग 350 यात्री सवार थे और ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना रेगिस्तानी शहर ताबास से लगभग 50 किलोमीटर दूर हुई. ताबास के गवर्नर अली-अकबर रहीमी ने IRNA को कहा कि ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए

राहत और बचाव कार्य जारी

एक्सीडेंट के बात बचाव और राहत कार्यों के लिए बचाव दल, 12 एम्बुलेंस, एक हेलीकॉप्टर और एक ट्रेन को तुरंत सेवा में लगाया गया है. बताया जा रहा है कि यात्रियों की संख्या अधिक भी हो सकती है, फिलहाल इस बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है.

2004 में भी हुआ था हादसा

बता दें कि  ईरान में 2004 में भीषण ट्रेन हादसा हुआ था. इसमें  तेल, उर्वरक, सल्फर और कपास ले जा रही एक ट्रेन नेशाबुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इसमें करीब 320 लोग मारे गए थे और 460 अन्य लोग घायल हुए थे. 

Back to top button