गर्मियों के लिए उत्तर रेलवे ने चलाई 32 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन, दो महीने तक दौड़ेंगी

उत्तर रेलवे ने गर्मीं के मौसम में यात्री सुविधा में बढ़ोतरी तथा ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दूसरे चरण में विभिन्न रेल मार्गों पर 32 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।

इनमें अमृतसर व जम्मू रूट पर अप और डाउन की 4 जोड़ी ट्रेनें भी शामिल हैं। ये ट्रेनें अप्रैल महीने के अंत में पटरी पर दौड़ती नजर आएंगी और करीब दो महीने तक यात्रियों की सेवा में संचालित रहेंगीं।

इन ट्रेनों को चलाने के लिए समयसारिणी, हॉल्ट स्टेशन, दिन और फेरों की संख्या तय हो चुकी है। इन ट्रेनों के चलने से नियमित रूप से चलने वाली ट्रेनों में भीड़ कम होने की संभावना है। वहीं गर्मीं की छुटि्टयों में घूमने व सैर सपाटे के लिए निकलने वाले यात्रियों और अपने गृह राज्यों को आने जाने वाले प्रवासियों को बड़ी राहत मिलने के आसार हैं। आमतौर पर गर्मीं के दिनों में ज्यादातर यात्री ट्रेनों में सीट मिलनी मुश्किल होती है, लेकिन इन ट्रेनों के शुरू होने से कन्फर्म टिकट मिलने में आसानी होगी।

अमृतसर व जम्मू रूट की समर स्पेशल ट्रेनें
05005/05006 गोरखपुर-अमृतसर-गोरखुपर स्पेशल (24 अप्रैल से 26 जून/25 अप्रैल से 27 जून) 20 फेरे
05049/05050 छपरा-अमृतसर-छपरा स्पेशल (26 अप्रैल से 28 जून/27 अप्रैल से 29 जून) 20 फेरे
09097/09098 बांद्रा टर्मिनल-कटरा-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल (21 अप्रैल से 30 जून/23 अप्रैल से 02 जुलाई) 22 फेरे
05656/05655 गोवाहाटी-जम्मू तवी-गोवाहाटी स्पेशल (06 मई से 01 जुलाई/09 मई से 04 जुलाई) 18 फेरे

Back to top button