2000 रुपए सस्ता हुआ यह स्मार्टफोन, Realme, Nokia और Vivo स्मार्टफोन्स भी हुए सस्ते

2019 खत्म होने जा रहा है और इस साल एक के बाद एक धमाकेदार स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए। इनमें कुछ पुराने फोन्स के सक्सेसर थे तो कुछ नए मॉडल्स थे। जहां मोबाइल मार्केट में नए स्मार्टफोन्स में प्राइज और फीचर वॉर चलती रही वहीं पुराने फोन्स के लिए बाजार में टिके रहना भी चुनौती रहा। अब जब साल खत्म होने जा रहा है तो नए साल में कुछ नए फोन लॉन्च होंगे। इससे पहले Realme, Asus, Nokia और Vivo जैसी कंपनियों ने अपने मौजूद स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती की है। इसके बाद यह ना सिर्फ सस्ते हो गए हैं बल्कि इस प्राइज रेंज में शानदार फीचर्स भी ऑफर कर रहे हैं। आईए जानते हैं उन 10 स्मार्टफोन्स के बारे में जिनकी कीमतों में कटौती हुई है और यह पहले से और भी सस्ते हो गए हैं।

Asus

Zenfone Max Pro M1

बाजार में Asus Zenfone Max Pro M1 तीन रैम वेरिएंट में उपलब्ध है। 3GB रैम 32GB मेमोरी, 4GB रैम 64GB मेमोरी और 6GB रैम और 64GB मेमोरी वाले इन सभी वेरिएंट्स की कीमत में कंपनी ने 500 रुपए की कटौती की है। जिसके बाद 3 जीबी वाला वेरिएंट 7,499 रुपए में मिलेगा, 4 जीबी वाला 8,499 और 6 जीबी वाला 11,499 रुपए में मिलेगा। 5.99 इंच की फुल एचडी स्क्रीन और 5000 mAh की बैटरी वाला यह स्मार्टफोन Snapdragon 636 प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं इतने ही मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।

ZenFone Max M1

यह स्मार्टफोन सिर्फ एक मेमोरी वेरिएंट में आता है जो 3 जीबी रैम और 32 जेबी मेमोरी ऑफर करता है। इसकी कीमत में कंपनी ने 1000 रुपए की कटौती की है जिसके बाद यह 5,999 रुपए में मिल रहा है। 5.45 इंच की स्क्रीन और 4000 mAh बैटरी वाला यह फोन Snapdragon 430 पर चलता है और इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Zenfone Max M2

इस फोन के दो वेरिएंट बाजार में मौजूद है जिनमें से एक 3 जीबी रैम और 32 जीबी मेमोरी संग आता है वहीं दूसरा 4 जीबी रैम और 64 जीबी मेमोरी संग आता है। दोनों की कीमतों में 500 रुपए की कटौती की गई है और अब 3 जीबी वाले वेरिएंक की कीमत 7,499 रुपए हो गई है वहीं 4 जीबी रैम वाले फोन की कीमत 8,999 रुपए हो गई है। 6.26 इंच की एचडी प्लस स्क्रीन, 4000 mAh बैटरी वाला यह फोन Snapdragon 632 पर चलता है। इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेंकडरी शूटर शामिल है।

Vivo S1, Vivo V15 Pro

Asusu के बाद Vivo ने भी कीमतों में कटौती की घोषणा की है जिसके बाद Vivo S1 और Vivo V15 Pro पहले से कम दाम पर उपलब्ध हैं। Vivo V15 Pro जहां अब 19,990 रुपए में मिलेगा। यह डिस्काउंट प्राइज इसके 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट पर मिलेगा। इसके अलावा Vivo ने अपने दूसरे स्मार्टफोन Vivo S1 की कीमत में 4,000 रुपए की कटौती की है। इसका 4 जीबी रैम वाला मॉडल अब 15,990 रुपए में उपलब्ध है वहीं 6 जीबी रैम वाला वेरिएंट 17,990 रुपए में मिल रहा है।

Oppo Reno 2Z और A9 2020

प्राइज कट की लिस्ट में Oppo के दो स्मार्टफोन्स Reno 2Z और A9 2020 शामिल हैं। जहां Reno 2Z जहां 2000 रुपए की कटौती के साथ 25,990 रुपए में मिल रहा है। इस फोन को कंपनी ने 29,990 रुपए में लॉन्च किया था। भारतीय बाजार में यह 8 जीबी रैम और 256 जीबी मेमोरी के साथ आया है। Oppo A9 2020 की बात करें तो यह भी 8 जीबी रैम वाले मॉडल के साथ आता है और इसकी कीमत में 1,500 रुपए की कटौती हुई है जिसके बाद यह 18,490 रुपए में मिल रहा है।

Samsung Galaxy M40

सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन Galaxy M40 की कीमत में कटौती की है। पंच होल कैमरा डिस्प्ले के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में Snapdragon 675 प्रोसेसर लगा है और इसकी कीमत में 2000 रुपए की कटौती की गई है। इसके बाद यह 17,999 रुपए में मिल रहा है।

Back to top button