हंटर सेना की ‘दबंगई’, थाने के बाहर जबरन करा दिया ब्याह, SSP बोलीं-‘मामले की होगी जांच’

महिला संगठन हंटर सेना ने खुद को कानून से आगे समझ लिया है तभी तो पुलिसवालों के मना करने के बावजूद थाने के बाहर प्रेमी जोड़ों की जबरन शादी करा दी। मामला यूपी के कानपुर शहर का है। एसएसपी सोनिया सिंह का कहना है कि थाना परिसर में शादी समारोह आयोजित करने की इजाजत नहीं है। किसी खास मामले में पुलिस चौकी या थाने में अफसरों की अनुमति से प्रेमी युगल की शादी हो सकती है। इस मामले की जांच कराई जाएगी।  
हंटर सेना की ‘दबंगई’, थाने के बाहर जबरन करा दिया ब्याह, SSP बोलीं-‘मामले की होगी जांच’

थाने के बाहर प्रेमी जोड़ों का जबरन कराया गया ब्याह

शुक्रवार को एक प्रेमी जोड़े का कानपुर के बाबूपुरवा थाने में जबरन विवाह कराया। दोपहर में महिला संगठन की महिलाएं प्रेमी युगल को ढोल के साथ थाने लेकर पहुंची तो इंस्पेक्टर दिनेश सिंह ने सबको थाने से बाहर करा दिया। इसके बाद भी महिला संगठन के सदस्य नहीं माने और थाने में जाकर प्रेमी युगल का ब्याह करा दिया। 

ये भी पढ़े: केशव मौर्य बोले- ‘बुआ-भतीजे ने किया आदर्श गांव के विकास में भेदभाव’

थाने के बाहर प्रेमी जोड़ों का जबरन कराया गया ब्याह

कानपुर के नौबस्ता स्थित चतुर्वेदी बिल्डिंग के पास रहने वाले प्रदीप और राखी मंडी जूही की अल्पना के बीच प्रेम संबंध होने के बाद किराए पर रहते हैं। दोनों के एक बच्चा भी है। अल्पना गुरुवार को हंटर सेना की अध्यक्ष कुलजीत कौर के साथ बाबूपुरवा थाने पहुंची और प्रदीप पर शादी से इनकार और मारपीट का आरोप लगाया।
Back to top button