मुंबई के पवई इलाके की एक रबड़ फैक्ट्री में लगी आग पर पा लिया गया काबू, कोई हताहत नहीं

 Fire in Mumbai मुंबई के पवई इलाके की एक रबड़ फैक्ट्री में आग लग गयी, मौके पर रवाना हुई दमकल की चार गाडियों ने आग पर काबू पा लिया है, इस घटना में किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

गौरतलब है कि मुंबई में आये दिन आग लगने की घटनायें होती रहती हैं अभी पिछले दिनों ही पुणे के ऊरुली देवाची गांव में एक कपड़े के गोदाम में आग लग गयी थी जिसमें पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी। आग ऊरुली देवाची गांव में तड़के 5 बजे साड़ी के गोदाम में लगी थी। उस समय वहां काम करने वाले मजदूर गोदाम के ऊपर बने कमरे में सो रहे थे। आग इतनी भयंकर थी कि इसकी लपटें तेजी से उठी और ऊपर के कमरों तक फैल गर्ईं, जिससे वहां सो रहे मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई।

इन मजदूरों में चार मजदूर राजस्थान के थे वहीं एक मजदूर मराठवाड़ा के लातूर का रहने वाला था। मरने वालों में राजस्थान के राकेश रियाद, धर्मराम वाडियासार, राकेश मेघवाल और सूरज शर्मा शामिल हैं। इस हादसे में महाराष्ट्र के धीरज चांडक की भी मौत हुई है सभी मृतकों की उम्र 25 वर्ष थी।

Back to top button