बारिश से थमा चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के वाशेबल एप्रेन का काम….

चार महीने पहले रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ेंगी। रेलवे ने 25 जून से रद चल रही गोमती एक्सप्रेस सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का निरस्तीकरण 17 जुलाई तक बढ़ा दिया है। बारिश के कारण चारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक का वाशेबल एप्रन (पटरी के नीचे का हिस्सा) बनाने का काम थम गया है। इस कारण रेलवे अब पांच दिन का ब्लॉक और लेगा। इस बीच एसी एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस समेत करीब 40 ट्रेनें बदले प्लेटफार्म से चलेंगी।

चार साल में ही खराब हो गया वाशेबल एप्रन

प्लेटफार्म नंबर एक का वाशेबल एप्रन चार साल पहले ही बना था, लेकिन खराब गुणवत्ता के कारण निर्माण के बाद से ही यह प्लेटफार्म जर्जर होने लगा। कई जगह पटरी के नीचे गड्ढे पड़ गए। टे्रन संचालन असुरक्षित हो गया था। पिछले साल रेलवे ने एक रिपोर्ट भी दी थी कि इस एप्रन के जर्जर होने से ट्रेन बेपटरी हो सकती है। इसके बाद ही 25 जून से 12 जुलाई तक प्लेटफॉर्म संख्या एक पर ब्लॉक लेकर एप्रन के निर्माण का काम शुरू किया गया था। इस बीच बारिश के कारण पटरियों पर जलभराव हो गया। काम बंद करना पड़ा। इसके चलते रेलवे बोर्ड ने अब ट्रेनों का निरस्तीकरण 12 जुलाई से बढ़ाकर 17 जुलाई कर दिया है।

17 जुलाई तक ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

  • 12419/20 गोमती एक्सप्रेस
  • 13119/20 सियालदह-दिल्ली एक्सप्रेस
  • 14003/04 माल्दा-आनंद विहार एक्सप्रेस
  • 14523/24 हरिहर एक्सप्रेस
  • 14307/08 बरेली-प्रयाग एक्सप्रेस
  • 51813/14 लखनऊ-झांसी पैसेंजर
  • 54253/54 लखनऊ-प्रयाग पैसेंजर

बुढ़वल-सीतापुर कैंट-रोजा होकर चलेंगी ये ट्रेनें

  • 14673/74 शहीद एक्सप्रेस
  • 19269/70 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस

सस्ता सफर अभी नहीं आसान

रेलवे ने 27 मेमू और पैसेंजर ट्रेनों को पिछले दो साल से निरस्त कर रखा है। हर बार इनका निरस्तीकरण 10 से 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया जाता है। कानपुर, शाहजहांपुर सहित कई रूटों की इन टे्रनों का निरस्तीकरण अब बढ़ाकर 20 जुलाई कर दिया है।

20 जुलाई तक निरस्त ट्रेनें 

  • 64207 लखनऊ-कानपुर मेमू
  • 64212 कानपुर-लखनऊ जंक्शन मेमू
  • 54251/52 लखनऊ-सहारनपुर पैसेंजर
  • 54281 सुलतानपुर-लखनऊ पैसेंजर
  • 54284 लखनऊ-सुलतानपुर पैसेंजर
  • 54293/94 प्रतापगढ़-लखनऊ पैसेंजर
  • 54201 लखनऊ-रहीमाबाद पैसेंजर
  • 64274 लखनऊ-बाराबंकी मेमू
  • 64275 बाराबंकी-लखनऊ मेमू
  • 54255/56 लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर
  • 64213 लखनऊ-जंक्शन कानपुर मेमू
  • 64254 कानपुर-लखनऊ जंक्शन मेमू
  • 54232 लखनऊ-फैजाबाद पैसेंजर
  • 54233 फैजाबाद-लखनऊ पैसेंजर
  • 54282 लखनऊ-सुलतानपुर पैसेंजर
  • 54283 सुलतानपुर-लखनऊ पैसेंजर
  • 54377/78 प्रयाग-बरेली पैसेंजर
  • 64208 कानपुर-लखनऊ मेमू
  • 64209 लखनऊ-कानपुर मेमू
  • 64235/36 बाराबंकी-कानपुर मेमू
  • 64221/22 लखनऊ-शाहजहांपुर मेमूC
Back to top button