बनाना चाहते है मेकअप को आसान, ले इन ब्यूटी ट्रिक्स की मदद

जब भी कभी बाहर जाना हो तो महिलाऐं बिना मेकअप के नहीं निकलती है और जब बात किसी पार्टी में जाने की हो तो वे मेकअप करने में घंटों बिता देती हैं। इसकी वजह से उनके पति तो परेशान रहते ही है, लेकिन इसी के साथ कई बार वे खुद भी परेशानी महसूस करने लगती हैं। इसलिए आज हम कुछ ऐसे मेकअप ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपने मेकअप को आसान बना पाएंगी और जल्दी तैयार होने में मदद मिलेगी। तो आइये जानते है इन ब्यूटी ट्रिक्स के बारे में।

* हेयर लाइन को टूथब्रश से करें सेट

कहीं जाना हो तो हेयरस्टाइल आपकी लुक को परफैक्ट बनाने का काम करता है। हेयर लाइन पर छोटे-छोटे बाल हेयरस्टाइल को खराब लुक देते हैं। इन्हें सेट करने में भी अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आप भी इससे परेशान हैं तो इनके लिए टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। टूथब्रश पर थोड़ा हेयर स्प्रे लगाकर आगे के बालों को आराम से सेट कर सकती हैं। काम जल्दी हो जाएगा।

* बालों में लाएं वॉल्यूम

बालों को हर रोज धोना आसान नहीं है। चिपके बालों के साथ आप घर से बाहर नहीं जा सकते। आपकी चिपकू लुक पर्सनेलिटी को खराब कर देती है। इसके लिए बेबी पाउडर को कंघी पर लगाकर इससे बाल बनाएं। ऑयल खत्म हो जाएगा। इसके अलावा बालों के कलर से मेल खाते आइशैडो को अपने स्कैल्प और हेयरलाइन पर लगा लें। बाल मोटे नजर आएंगे।

beauty tips,makeup tips,skin care tips,beauty tricks,makeup tricks,make your makeup easy and fast ,ब्यूटी टिप्स, मेकअप टिप्स, त्वचा की देखभाल, ब्यूटी ट्रिक्स, मेकअप ट्रिक्स, मेकअप करें जल्दी

* जल्दी सुखाएं नेल पॉलिश

नेल पॉलिश को जल्दी सुखाने के लिए एक गिलास पानी में बर्फ डाल लें और इसमें कुछ देर के लिए अपनी उंगुलियां डुबोएं। नेल पॉलिश जल्दी सुख जाएगी।

* नहीं फैलेगा काजल

गर्मी में काजल जल्दी फैल जाता है और काजल के बिना आंखों की लुक भी खराब लगती है। ऐसे में स्मज से बचने के लिए काजल के पहले हेयर ड्रायर से गरम करें और इसे ब्रश की मदद से लगाएं। काजल ज्यादा देर तक टिका रहेगा।

* सूखा मस्कारा ऐसे करें ठीक

मस्कारा सूख गया है तो इसे दोबारा इस्तेमाल करने के लिए लैंस सलूशन की कुछ बूंदें इसमें डाल लें।

Back to top button