बजाज की इस बाइक की कीमत इतनी कम, तुरंत लेंगे खरीद

नई दिल्‍ली। महंगाई के इस दौर में हर कोई ऐसी बाइक की तलाश में रहते हैं, जिसकी कीमत कम हो, लेकिन माइलेज अधिक मिले। क्योंकि पेट्रोल की कीमत दिनो-दिन बढ़ती जा रही है। फिलहाल सस्ती और माइलेज के मामले में सबसे पहले बेहतर विकल्प के तौर पर बजाज CT 100 बाजार में मौजूद है।

दरअसल, वर्षों से यह बाइक मिडिल क्साल की पहली पसंद बनी हुई है। क्योंकि यह बाइक कम कीमत और बेहतर माइलेज के लिए जानी जाती है। कंपनी का दावा है कि माइलेज के मामले में Bajaj CT 100 का बाजार में कोई तोड़ नहीं है। कंपनी 90 kmpl माइलेज का दावा करती है।

अगर कीमत की बात करें तो इस महंगाई के दौर में बजाज CT100 की दिल्ली में एक्स शोरूम शुरुआती कीमत 32,000 रुपये है। इसका सिंपल लुक और बेहतर परफॉर्मेंस इसे हर वर्ग के लिए एक बेहतरीन बाइक बनाता है।

Bajaj CT 100 में 102 CC, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, नैचुरल एयर कूल्ड इंजन मिलता है। बजाज की यह बाइक वेरिएंट्स में मौजूद है। जिनमें ES, KS Alloy और 100B शामिल है।

Bajaj CT 100 ES वेरिएंट का 102 सीसी इंजन 7500 आरपीएम पर 7.7 PS की पावर और 5500 आरपीएम पर 8.24 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Bajaj CT 100 KS Alloy वेरिएंट का 102 सीसी इंजन 7500 आरपीएम पर 8.2 PS की पावर और 4500 आरपीएम पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Bajaj CT 100B वेरिएंट का 102 सीसी इंजन 7500 आरपीएम पर 8.2 PS की पावर और 4500 आरपीएम पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट है।

Bajaj की इस सस्ती बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसके फ्रंट में 110 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में 110 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक मिलता है। Bajaj CT 100 में 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।

Bajaj CT 100 के फ्रंट में बिना एंटी फ्रिक्शन बुश वाला 125 मिलीमीटर का हाईड्रॉलिक टेलिस्कोपिक फॉर्क दिया है। वहीं, इसके रियर में 110 मिलीमीटर का व्हील ट्रैवल SNS सस्पेंशन मिलता है।

कम कीमत की वजह से यह बाइक लोगों को खासी पसंद आती है। इसके तीनों वेरिएंट्स के अलग-अलग दाम हैं। Bajaj CT 100 KS Alloy की कीमत 33,293 रुपये है। जबकि Bajaj CT 100 KS Spoke वाले वेरिएंट के दाम 32,000 रुपये है। वहीं Bajaj CT 100 ES Alloy वेरिएंट की कीमत 41,133 रुपये है।

Back to top button