निकालें मोदी जी जन्मपत्री, मैं उनसे नहीं डरता: राहुल गांधी

यूपी के रामपुर के बिलासपुर में राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि मोदी जी कहते है कांग्रेस की जन्मपत्री उनके पास है, मैं कहता हूं कि वो जन्मपत्री निकालें, मैं उनसे नहीं डरता हूं।

राहुल

राहुल ने आगे कहा कि मैंने अखिलेश जी को सुझाव दिया है कि युवा हमारी सरकार बना रहे हैं, हमें इनके बारे में सोचना है।

उन्होंने कहा कि मोदीजी बहुत जल्दी देश के 50 उद्योगपतियों के 6 लाख करोड़ के कर्ज माफ करेंगे लेकिन आम लोगों के लिए कुछ नहीं करेंगे।

मैंने पीएम से कहा कि जैसे आपने उद्योगपतियों के लोन माफ़ कर दिए, किसानों का कर्ज माफ कर दो, मोदी जी चुप्पी साध गए।

कालेधन पर बोलते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल ने कहा कि स्विस बैंक ने कालाधन वालों की लिस्ट केंद्र सरकार को दे दी, फिर भी उन्होंने नाम सार्वजनिक नही किए। ऐसा क्यों किया।

उन्होंने आगे कहा कि अमीर बैंक का लोन न दे तो डिफाल्टर और किसान न दे तो चोर। मोदी ने माल्या को 1200 करोड़ गिफ्ट किए। मोदी जी की कैशलेस स्कीम में घपला है और पेटीएम का मतलब पे टू मोदी है।

Back to top button