अभी-अभी: दाऊद इब्राहिम को पड़ा दिल का दौरा, कराची के अस्पताल में हुई…अंडरवर्ल्ड में मचा हड़कंम

भारत के सबसे बड़े दुश्मन और 1993 मुंबई बम धमाके के मास्टरमाइंड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान के कराची में दिल का दौरा पड़ने की खबर है. फिलहाल उसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो दाऊद को कराची के एक अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है.

दाऊद इब्राहिम को पड़ा दिल का दौरा, कराची के अस्पताल में हुई

इसके अलावा एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि पैरालिटिक अटैक के बाद दाऊद को वेंटिलेटर में रखा गया है. बताया जा रहा है कि दाऊट को ब्रेन ट्यूमर हुआ था, जिसका ऑपरेशन पाकिस्तान के कराची में हुआ, लेकिन ऑपरेशन सफल नहीं हो पाया. अब उसके शरीर का दाहिना हिस्सा पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया है. हालांकि अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

दाऊद के परिजनों ने बताया अफवाह

दाऊद के पारिवारिक सूत्रों ने उसके दिल का दौरा पड़ने की खबर को खारिज किया है. उनका कहना है कि दाऊद पूरी तरह से ठीक है. उसके दिल का दौरा पड़ने की खबर अफवाह के सिवाय कुछ नहीं है. हालांकि उनका यह भी कहना है कि दाऊद अपनी पत्नी मेहजबीन के अंकल को देखने अस्पताल गया था.

यह भी पढ़े:  रात भर महिला सैनिकों से रेप करके, सुबह जंग के लिए करते तैयार

मेहजबीन के अंकल फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं. इसके अलावा एक चैनल से फोन पर बातचीत में दाऊद के सहयोगी छोटा शकील ने कहा कि दाऊद बिल्कुल ठीक है और ये खबरें पूरी तरह से अफवाह है.

भारतीय खुफिया एजेंसियां रखे हुए हैं नजर

भारतीय खुफिया एजेंसियां अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की हालत पर करीबी से नजर रख रही हैं. दाऊद 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों का मुख्य आरोपी है. इन धमाकों में 250 लोगों की मौत हो गई थी. दाऊद 23 साल पहले भारत से पाकिस्तान भाग गया था. वह पाकिस्तान में बैठकर लंबे समय से दुनिया भर में अपने आतंक की हूकूमत चला रहा है. हालांकि पाकिस्तान इस बात को अक्सर नकारत रहा है कि दाऊद उसके यहां छिपा बैठा है. 2003 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी दाऊद को प्रतिबंधित सूची में शामिल कर लिया था.

Back to top button