जस्टिन ट्रूडे-‘मेरी कैबिनेट में मोदी के मंत्रिमंडल से ज्यादा सिख’

Justin Trudeau, leader of the Liberal Party of Canada, arrives at the second leaders' debate in Calgary, Alberta, Canada, on Thursday, Sept. 17, 2015. The debate pits Prime Minister Stephen Harper and his Conservative Party's program of tax cuts and spending restraint against the Trudeau who is pledging to raise taxes on the highest earners and Thomas Mulcair of the New Democratic Party who advocates increasing levies on corporations. Photographer: Ben Nelms/Bloomberg via Getty Images

एजेंसी/कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडे अपनी उदार छवि के चलते सिखों में जबरदस्त लोकप्रिय हैं। उन्हें पूर्व में भी कई बार सिखों के सा‌थ भांगड़ा करते और गुरुद्वारे जाते देखा जा सकता है। 

इसके अलावा दिवाली पर गुरुद्वारा साहिब में होने वाले गुरबानी पाठ में भी वह पहुंचते रहे हैं। सिखों को लेकर उनकी नजदीकी का आलम ये है कि कई बार वह गुरुद्वारों में चलने वाले लंगरों में भी महिलाओं की मदद करने के लिए पहुंच जाते हैं।

द हफिंगटन पोस्ट के अनुसार उनकी कैबिनेट में तीन मंत्री भी सिख हैं। जिनमें सबसे प्रमुख हैं रक्षा मंत्री हरजीत सज्जन, बुनियादी निर्माण और सामाजिक मंत्री अमरजीत सोही और विज्ञान और आर्थिक विकास मंत्री नवदीप बैंस हैं।

इस बात को लेकर कनाडाई प्रधानमंत्री खुद को काफी गौरवान्वित भी महसूस करते हैं। अमेरिका के एक विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने बड़े गर्व से कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रीमंडल से ज्यादा सिख तो मेरे मंत्रीमंडल में हैं। यहां तक की भारत की पिछली सरकार में भी इतने सिख मंत्री नहीं रहे जितने हमारी सरकार में हैं। 

इस दौरान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहने वाले जहान नाम के एक छात्र ने जब ट्रूडे से कहा कि आपकी कैबिनेट में पंजाबी मंत्रियों को देखना वाकई सुखद है तो ट्रूडे ने मुस्कराते हुए तुरंत जवाब दिया, ‘हां मेरी कैबिनेट में मोदी की कैबिनेट से भी ज्यादा सिख मंत्री हैं’।

बता दें कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कैबिनेट में मात्र दो ही सिख मंत्री हैं जिनमें से एक हैं अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल और दूसरी मेनका गांधी। मेनका गांधी का जन्म सिख समुदाय में ही हुआ।

 
Back to top button