जल्‍दी करिए… दिल्‍ली, यूपी, बिहार और बंगाल की इन ट्रेनों में मिलेंगी सीटें

train-552b7f39eba48_l1-300x150लखनऊ। रेल प्रशासन ने त्‍योहारों के मद्देनजर दिल्‍ली, बंगाल, बिहार और यूपी के बीच ट्रेनाें की आवाजाही बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके मुताबिक हावड़ा-नौतनवां-हावड़ा के बीच जनसाधारण पूजा विशेष गाड़ी 7 फेरों में और छपरा-दिल्ली-छपरा जनसाधारण विशेष साप्ताहिक गाड़ी 6 फेरों में चलाने का  निर्णय लिया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि 03067 हावड़ा-नौतनवां जनसाधारण पूजा विशेष गाड़ी प्रत्येक रविवार 1, 8, 15, 22 एवं 29 नवंबर को हावड़ा से 22:50 बजे प्रस्थान कर बंडेल, दूसरे दिन बर्दवान, दुगार्पुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रुकते हुए छपरा से 15:45 बजे, सीवान से 16:35 बजे, भटनी से 17:35 बजे, देवरिया सदर से 18 बजे, गोरखपुर से 19:55 बजे तथा आनंदनगर से 21:20 बजे छूटकर नौतनवां 22:30 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 03068 नौतनवां-हावड़ा जनसाधारण पूजा विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार 2, 9, 16, 23 एवं 30 नवंबर को नौतनवां से 23:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन आनंदनगर से 00:45 बजे, गोरखपुर से 1:55 बजे, देवरिया सदर से 2:50 बजे, भटनी से 3:10 बजे, सीवान से 3:55 बजे, छपरा से 4:55 बजे छूटकर सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, किउल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्धमान तथा बंडेल स्टेशनों पर रुकते हुए हावड़ा 20:15 बजे पहुंचेगी।

वहीं,  05101 छपरा-दिल्ली जनसाधारण विशेष साप्ताहिक गाड़ी छपरा से प्रत्येक रविवार 1, 8, 15 एवं 22 नवंबर को तथा 05102 दिल्ली-छपरा जनसाधारण विशेष साप्ताहिक गाड़ी दिल्ली से प्रत्येक सोमवार 2, 9, 16 एवं 23 नवंबर को चलेगी। इस विशेष गाड़ी में साधारण श्रेणी के 19 तथा 2 एसएलआर व एसएलआरडी सहित कुल 21 कोच लगेंगे।

05101 छपरा-दिल्ली विशेष साप्ताहिक गाड़ी छपरा से 16 बजे प्रस्थान कर बलिया से 17:05 बजे, मऊ से 18:15 बजे, मुहम्मदाबाद से 18:40 बजे, आजमगढ़ से 19:05 बजे, खोरासनरोड से 19:58 बजे, शाहगंज से 21:10 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से दूसरे दिन 02:35 बजे, मुरादाबाद से 08:40 बजे छूटकर दिल्ली 11:55 बजे पहुंचेगी।

इसी तरह वापसी यात्रा में 05102 दिल्ली-छपरा विशेष साप्ताहिक गाड़ी दिल्ली से 13:55 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 18:10 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से दूसरे दिन 00:05 बजे, शाहगंज से 05:45 बजे, खोरासनरोड से 06:10 बजे, आजमगढ़ से 06:50 बजे, मुहम्मदाबाद से 07:10 बजे, मऊ से 07:40 बजे, बलिया से 09:20 बजे छूटकर छपरा 10:55 बजे पहुंचेगी।

 

 

 

Back to top button