छठी उंगली की वजह से नही बना गुरुदयाल दिलबाग का आधार

नासिक के रहने वाले गुरुदयाल दिलबाग राय त्रिखा और अभिनेता ऋतिक रोशन में एक समानता है और वह है दोनों के हाथों में छठी उंगली। लेकिन त्रिखा के बाएं हाथ की वही छठी उंगली तब उनके लिए परेशानी का कारण बन गई जब आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया। त्रिखा पिछले आठ महीने से अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए जूझ रहे हैं, लेकिन उन्हें सभी आधार रजिस्ट्रेशन केंद्रों से लौटा दिया गया। इसका कारण यह है कि उनकी छठी उंगली के निशान लेने में परेशानी हो रही है। दरअसल आधार बनवाने के लिए अन्य बायोमेट्रिक जानकारी के अलावा दोनों हाथों की उंगलियों के निशान अनिवार्य हैं। जबकि त्रिखा के अंगूठे से जुड़ी छठी उंगली उस पटल पर नहीं समा रही थी।
छठी उंगली की वजह से नही बना गुरुदयाल दिलबाग का आधार
उन्होंने बताया कि यहां तक कि वह सरकारी अधिकारियों से भी मिले, लेकिन फिर भी उनका आधार नहीं बन रहा था। चूंकि यह अपने तरह का अनूठा मामला था, इसलिए मीडिया के लिए आकर्षण का विषय बन गया। मराठी चैनलों ने त्रिखा की समस्या को खूब दिखाया। मीडिया में बात आने के बाद उन्होंने एक आधार केंद्र पर फिर से रजिस्ट्रेशन करवाया, जहां बृहस्पतिवार को अंतत: उनकी अंगुलियों के निशान स्वीकृत हो गए। 
Back to top button