ईरान ने मस्जिद पर लाल झंडा फहराकर अमेरिका को दे डाला ये बड़ा संदेश, दुनिया भर के देशों की बढ़ी टेंशन

अमेरिका और ईरान के बीच कई वर्षों से चली आ रही खींचतान कासिम सुलेमानी की हत्या के साथ ही जंग में बदल चुकी है. अमेरिकी एयर स्ट्राइक में अपने कमांडर को खोने के बाद ईरान तिलमिला गया है और उसने सुलेमानी की मौत के 48 घंटे के अंदर ही अमेरिका से बदला लेना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही ईरान ने कोम शहर की एक मस्जिद पर लाल झंडा लहरा दिया है, जिसे जंग का ऐलान माना जा रहा है.

ईरान ने सुलेमानी को दफनाने से पहले अमेरिका को बर्बाद करने के लिए उठाया ये बड़ा कदम, अब होकर रहेगा..

इस लाल झंडे को जंग का ऐलान इसलिए माना रहा है क्योंकि इस्लामिक इतिहास में इसकी परंपरा रही है. अरब जगत में यह दस्तूर रहा है कि अगर किसी का कत्ल कर दिया गया हो तो उसकी कब्र पर लाल झंडा लगाया जाता है, जिसका मतलब होता है कि मरने वाले का वारिस मौजूद है जो मौत का इंतकाम (बदला) लेगा.

 

 

Back to top button