अर्द्धसैनिक बलों में महिला लड़ाकों की होगी नियुक्ति

phpThumb_generated_thumbnail (76)एजेंसी/नई दिल्ली।अर्द्धसैनिक बलों में कांस्टेबल के तौर पर महिलाओं के लिए आरक्षण की घोषणा होने के बाद उन्हें अब सभी पांच केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में लड़ाकू भूमिका में अधिकारियों के तौर पर शामिल किया जा सकता है।

 
गृह मंत्रालय ने हाल ही में नए नियम जारी किए थे जिनमें महिलाओं को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में सीधे प्रवेश के तौर पर अधिकारी के रूप में नियुक्ति के लिए आवेदन की अनुमति दी थी। 
 
यह एकमात्र बल था जो दुर्गम चीन-भारत सीमा की पहरेदारी के प्रमुख कार्य के मद्देनजर महिलाओं को लड़ाकू भूमिका में शामिल होने की अनुमति नहीं देता था। पिछले साल आईटीबीपी ने प्रस्ताव भेजा था, जिसके आधार पर अधिसूचना जारी की गई थी।
 
बीएसएफ में सीधी भर्ती 2013 से
पांच बलों में से सीआरपीएफ और सीआईएसएफ महिलाओं को लंबे समय से डायरेक्ट-एंट्री अधिकारी के तौर पर आवेदन की अनुमति देते रहे हैं। बीएसएफ व एसएसबी को क्रमश: 2013 और 2014 में महिलाओं की सीधी भर्ती की अनुमति दी गई।
 
Back to top button