Oppo ने चीन में Oppo A7n स्मार्टफोन लॉन्च किया ,जाने कीमत और फीचर्स

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने चीन में अपना एक नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। Oppo A7n की सभी स्पेसिफिकेशन्स AX5s जैसी ही हैं। इस फोन की कीमत 1,499 चीनी युआन यानी करीब 15,300 रुपये है। इसे लेक लाइट ग्रीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि इस फोन को चीन में कब उपलब्ध कराया गया है। वहीं, भारत में इसके लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Oppo A7n के फीचर्स:

इस फोन में हाइपर बूस्ट एक्सलेरेशन इंजन मौजूद है जो परफॉर्मेंस और गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाता है। इसमें प्रीलोडेड पोट्रेट मोड मौजूद है। साथ ही इसमें AI आधारित ब्यूटिफिकेशन फीचर भी मौजूद है। यह फोन ColorOS 5.2.1 पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। इसमें 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मौजूद है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1520 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी35 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें IMG GE8320 GPU भी दिया गया है। फोन में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा और बैटरी:

फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है जिसका पहला सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं, दूसरा सेंसर f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी4.2, GPS/ A-GPS, NFC, माइक्रो-यूएसबी सपोर्ट मौजूद है।

Back to top button