हाथरस: धूमधाम से निकली मूंछों वाले रामजी की सवारी

रथयात्रा चामड़ गेट स्थित गमेल वाली बगीची से शुरू होकर चौक दौलतराम होकर मोती बाजार, सराफा बाजार, गुड़िहाई बाजार, कमला बाजार होती हुई सासनी गेट बड़ा चौराहा तथा मेंडू रोड सिटी स्टेशन होते हुए बाग बैनीराम पहुंची। वापसी में बाग बैनीराम से मेंडू रोड सिटी स्टेशन, सासनी गेट बड़ा चौराहा से कमला बाजार, मोती बाजार होते हुए बगीची पर पहुंचकर ही समाप्त हुई।

श्रीराम नवमी के मौके पर 17 अप्रैल को मूंछों वाले रामजी की तिमंजला रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई। कई झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। मां काली के प्रदर्शन के अलावा अखाड़ेबाजी के करतबों ने लोगों को रिझाया। कई जगह पुष्पवर्षा कर रथयात्रा का स्वागत किया गया और रामजी की आरती उतारी गई।

रथयात्रा का आयोजन ट्रस्ट ठाकुर श्रीकृष्ण चंद्रजी महाराज विराजमान मंदिर स्थित बाग बैनीराम हाथरस के अंतरगत प्रबंधक तुलसी प्रसाद पोद्दार ने किया। रथयात्रा में सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर, ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, पूर्व पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने भी भाग लिया और प्रभु श्रीराम की आरती उतारी। आयोजकों ने अतिथियों का सम्मान किया। मेले में काली प्रदर्शन दाऊजी उस्ताद, किशन गुरु अटलटाल बगीची के सानिध्य में निकाला गया। युवाओं ने गमेल वाली बगीची के उस्ताद मुन्नालाल एडवोकेट के सानिध्य में अखाड़ेबाजी के करतब दिखाए।

रथयात्रा चामड़ गेट स्थित गमेल वाली बगीची से शुरू होकर चौक दौलतराम होकर मोती बाजार, सराफा बाजार, गुड़िहाई बाजार, कमला बाजार, होती हुई सासनी गेट बड़ा चौराहा तथा मेंडू रोड सिटी स्टेशन होते हुए बाग बैनीराम पहुंची। वापसी में बाग बैनीराम से मेंडू रोड सिटी स्टेशन, सासनी गेट बड़ा चौराहा से कमला बाजार, बागला मार्ग, रामलीला मैदान, बैनीगंज, घंटाघर, नजिहाई बाजार, मोती बाजार होते हुए बगीची पर पहुंचकर ही समाप्त हुई। रथयात्रा में अतुल चौधरी, गोविंद पोद्दार, पुनीत पोद्दार, विष्णु शर्मा, अरुण उपाध्याय, देवी उपाध्याय, मुन्नालाल उपाध्याय, श्याम पंडित, मदन मोहन गौड़ एडवोकेट, अतुल चौपइया वाले, अरुण चौपइया वाले, बंटी शर्मा, राजा चौधरी, वैभव वार्ष्णेय आदि का योगदान रहा।

Back to top button