Xiaomi 14 का हर किसी को बेसब्री से इंतजार, 

शाओमी के अपकमिंग फोन Xiaomi 14 को लेकर भारतीय ग्राहक लंबे समय से बेकरार है।

चीन में लॉन्च होने के बाद आखिरकर यह फोन भारत में एंट्री करने जा रहा है। मालूम हो कि शाओमी भारतीय ग्राहकों के लिए इस फोन को कल यानी 7 मार्च को लाने जा रहा है।

फोन की लॉन्चिंग से पहले ही फोन की कीमत को लेकर जानकारियां सामने आ रही हैं।

कितने रुपये में लॉन्च हो सकता है फोन (संभावित)

माना जा रहा है कि शाओमी का नया फोन 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लाया जा सकता है। इतना ही नहीं, कीमत को लेकर उम्मीद की जा रही है कि शाओमी फोन 74,999 की एमआरपी, जिसे कि फोन के बॉक्स पर दर्ज किया जाता है, के साथ आ सकता है।

कितने रुपये में खरीद सकेंगे फोन (संभावित)
Xiaomi 14 को संभावना जताई जा रही है कि फोन ग्राहकों के लिए ऑनलाइन खरीदारी में 65,000 रुपये पर लाया जा सकता है। फोन की कीमत के अलावा, फोन के संभावित फीचर्स को लेकर भी कई जानकारियां सामने आ रही हैं।

किन खूबियों के साथ आ रहा है फोन (संभावित)
Xiaomi 14 चीन में लॉन्च हो चुका है। ऐसे में कंपनी का इंडियन वेरिएंट चीनी वेरिएंट जैसी खूबियों से लैस हो सकता है। हालांकि, चिपसेट को चार्जिंग स्पीड को लेकर कंपनी जानकारियां कंफर्म कर चुकी है।

स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर- फोन को Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ लाया जा रहा है। कंपनी ने चिपसेट डिटेल कंफर्म की है।

डिस्प्ले- फोन 6.36 इंच की पंच-होल Oled डिस्प्ले और 120hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है।

कैमरा- फोन 50MP+ 50MP+ 64MP कैमरा और 32MP सेल्फी शूटर के साथ लाया जा सकता है।

बैटरी- फोन में 4610mAh बैटरी की सुविधा मिल सकती है। फोन 50w वायरलेस चार्जिंग और 90w हाइपर चार्ज फीचर के साथ एंट्री लेने जा रहा है।

ओएस- शाओमी का यह फोन Hyper OS के साथ लाया जा रहा है।

Back to top button