भाजपा ने वाल्मिकी धाम के पीठाधीश्वर बाल योगी उमेशनाथ को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

राज्यसभा चुनाव को लेकर आज सुबह भारतीय जनता पार्टी ने पांच नामों की घोषणा की, जिसमें श्री क्षेत्र वाल्मिकी धाम के संत बालयोगी उमेश नाथ जी महाराज को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया गया है। बताया जाता है कि कल चुनाव के लिए नामांकन दर्ज करने की अंतिम तारीख है, इसीलिए आज यह घोषणा की गई है।

धर्म और आध्यात्मिक से जुड़े बाल योगी उमेशनाथ जी महाराज का राजनीति से भी गहरा नाता रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की सरकार में इन्हें राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त था और वह इन्हें अपना गुरु भी मानते थे। कांग्रेस के साथ ही बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से भी जुड़े रहे। संघ प्रमुख मोहन भागवत हो या फिर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जो भी धार्मिक नगरी उज्जैन में आया संत श्री से मिले बिना वापस नहीं लौटा। याद रहे की कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी उनके वाल्मीकि धाम जाने का कार्यक्रम था, लेकिन किसी कारण वे महाराज श्री का आशीर्वाद लेने नहीं जा सके थे। 

वाल्मिकी धाम पर हुआ था समरसता का स्नान
याद रहे कि सिंहस्थ के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जब उज्जैन आए थे तो उन्होंने वाल्मिकी धाम पर ही बाल योगी उमेश नाथ जी महाराज और अन्य संतों के साथ समरसता का स्नान किया था और समाज को एक नया संदेश दिया था। 

श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन का भी मिला था निमंत्रण
बाल योगी उमेशनाथ जी महाराज मध्य प्रदेश के एकमात्र से संत हैं, जिन्हें श्री राम मंदिर के भूमि पूजन का निमंत्रण मिला था और वह धूमधाम से इस समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे कुछ दिनों पूर्व हुए श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भी उन्हें निमंत्रण मिला और वह इस समारोह में भी उज्जैन के संतों के साथ शामिल हुए थे।

Back to top button