IAS इंटरव्यू में पूछा : एक मनुष्य अपने मस्तिष्क से कितने वाट की बिजली पैदा कर सकता हैं ?

आईएएस इंटरव्यू भारत के सर्वोच्च इंटरव्यू में से एक है. भारत के ज्यादातर विद्यार्थी आईएएस इंटरव्यू की तैयारी के लिए अपने गांव से दूर रह रहे हैं. आईएस इंटरव्यू और पेपर की तैयारी में लोगों को नए नए करंट अफेयर को पढ़ना पड़ता है इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे ही करंट अफेयर के प्रश्न लेकर आए हैं. आप हमारे चैनल पर हमेशा ऐसे ही करंट अफेयर के प्रश्न पढ़ सकते हो.

IAS इंटरव्यू में पूछा : एक मनुष्य अपने मस्तिष्क से कितने वाट की बिजली पैदा कर सकता हैं ?सवाल: वन बेल्ट वन रोड क्या है ? आपके हिसाब से क्या होना चाहिए ?
जवाब: यह चीन की प्रशांत तक विशाल संपर्क योजना है, मुझे लगता है हमें इसमें शामिल होना चाहिए .

सवाल : आपके हिसाब में आयुर्वेदिक मेडिसिन यूज करनी चाहिए ?
जवाब: हाँ बिल्कुलं, मेरे हिसाब से आयुर्वेदिक मेडिसिन बेस्ट अगर हम इनका आयुर्वेद के अनुसार सही तरीके से यूज करे तो लेकिन आयुर्वेदिक मेडिसिन का प्रॉपर रेगुलेशन और ट्रायल होना चाहिए.

सवाल:वह कौन सी ऐसी चीज है जो खींचने पर घटती है?
जवाब: सिगरेट

सवाल : मनुष्य के शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा है ?
जवाब : स्किन त्वचा

सवाल : इटली की सरकारी रिपोर्ट को क्या कहा जाता है ?
जवाब : ग्रीन बुक

सवाल : नायक विद्रोह कहाँ हुआ था ?
जवाब : बंगाल में

सवाल : जय हिंद का नारा सुभाषचंद्र बोस ने किस भाषा में दिया था ?
जवाब : जर्मन में

सवाल : नील नदी के किनारे कौन सी सभ्यता का विकास हुआ था ?
जवाब : मिश्र सभ्यता

सवाल: मनुष्य अपने मस्तिष्क से कितने वाट की बिजली पैदा कर सकते हैं ?
जवाब: मनुष्य शरीर का मस्तिष्क २० वाट विद्युत पैदा कर सकता है

1. बताओ शरीर का कौन सा अंग आग में भी नही जलता है?
उत्तर – दिल और नाखून नही जलते।

2. बताओ बिग शो का संबंध किस खेल से है?
उत्तर – रेसलिंग से है।

3. बताओ सनी देओल के पिता जी का क्या नाम है?
उत्तर – धर्मेन्द्र देओल है।

4. बताओ भारतीय सेना में विजयंत नाम किसका है?
उत्तर – एक टैंक का नाम विजयंत है।

5. बताओ नील नदी के किनारे कौन-सी सभ्यता का विकास हुआ?
उत्तर – मिश्र सभ्यता का।

6. बताओ रेशम के कीड़े का भोजन है?
उत्तर – शहतूत के पत्ते ही उनका भोजन है।

7. बताओ वर्ष का बड़ा दिन कौन सा है?
उत्तर – 21 जून है।

Back to top button