इस 28 साल के लड़के से आमिर खान ने खरीदे हैं ट्रेन के स्पेशल शॉट, ये है वजह…

इंदौर.आमिर खान अपने काम को लेकर पैशनिस्ट तो ही हैं वह लोगों की काम की कद्र भी करते हैं। उनकी कंपनी ने अपनी फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के लिए 28 साल के एक लड़के से ट्रेन के स्पेशल शाॅट खरीदे हैं। जिस लड़के से ये फुटेज लिए गए हैं वह एमपी के इंदौर का रहने वाला है।
इस 28 साल के लड़के से आमिर खान ने खरीदे हैं ट्रेन के स्पेशल शॉट, ये है वजह...

कितने खास हैं ये शॉट…

-इंदौर के रहने वाले प्रांशु दुबे से आमिर खान प्रोडक्शन ने अपनी फिल्म ‘ सीक्रेट सुपरस्टार’ के लिए ड्रोन से लिया गया ट्रेन का एक शॉट खरीदा है।
-ये शॉट 6 सेकंड का है जिसकी कीमत 60 हजार रुपए दी गई है।

फिल्म में इस्तेमाल हुआ ये शॉट

बातचीत करते हुए प्रांशु ने बताया कि उसने देशभर में घूमकर ड्रोन से कई वीडियो बनाए हैं जो अपने आप में अद्भुत हैं।
-इन्हीं सब वीडियो को उन्होंने अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है। वहीं से ये वीडियो पापुलर हुए।
-आमिर खान प्रोडक्शन ने इनमें से एक वीडियो में इंटरेस्ट दिखाया।उसी वीडियो का एक शॉट उनकी फिल्म में इस्तेमाल हुआ है।
-ड्रोन से लिए गए एक शॉट को कोरियाई कंपनी ने भी खरीदा है जिसके उन्हें सवा लाख रुपए मिले। ये फुटेज हिमाचल प्रदेश की एक मॉनेस्ट्री का था।

इसे भी देखें:- भोजपुरी फिल्मों में ऐसे होते है बोल्ड सीन, नहीं करता है कोई संकोच, बताते हैं ये मजबूरी…

बचपन से है जुनूनी हैं प्रांशु

-प्रांशु को बचपन से ही फोटोग्राफी का जुनून चढ़ा हुआ है।
-एक बार वह अजगर को अपने घर ले आए थे और उसके कई एंगल से फोटो उतारे थे। बाद में वह अजगर को जंगल छोड़कर आए।
-फिर उन्होंने ड्रोन फोटोग्राफी और वीडियो में हाथ आजमाया।
-इसी शौक को पूरा करने के लिए वह अपने दो दोस्तों के साथ कार से भारत घूमने निकले जिसमें उन्होंने 6800 किमी की दूरी तय की। इसमें ड्रोन से कई फुटेज लिए।
-बाद में इसी सिलसिले में वे सिंगापुर और टर्की भी गए। मुंबई में हाई राइज बिल्डिंग के ड्रोन से लिए गए फोटो बहुत फेमस हुए।
Back to top button