स्मार्टफोन 8.2 को 5 दिसंबर के दिन लॉन्च करने वाला एचएमडी ग्लोबल

एचएमडी ग्लोबल लंबे समय के बाद स्मार्टफोन बाजार में अपने सबसे खास स्मार्टफोन 8.2 (Nokia 8.2) को 5 दिसंबर के दिन लॉन्च करने वाला है। साथ ही कंपनी ने कुछ समय पहले माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक टीजर जारी किया था, जिसमें लॉन्चिंग डेट की जानकारी मिली है। वहीं, रिपोर्ट की मानें तो यूजर्स को इस फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिलेगा। इससे पहले नोकिया 8.2 की कई रिपोर्ट्स लीक हुई थी।

एचएमडी ग्लोबल ने इससे पहले भारत समेत कई देशों के स्मार्टफोन बाजार में नोकिया 8.1 फोन को उतारा था। यूजर्स को इस फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर मिला था। लेकिन लोगों ने कंपनी के इस फोन को ज्यादा पसंद नहीं किया था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी नोकिया 8.2 में क्वाड कैमरा सेटअप समेत फ्रंट में पॉप-अप सेल्फी कैमरा देगी। साथ ही यूजर्स को फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा यह फोन कंपनी का पहला 5जी कनेक्टिविटी वाला डिवाइस होगा।

 

Back to top button