अभी अभी: बीजेपी का शानदार प्रदर्शन, हासिल की 197 सीटें

ओडिशा में स्थानीय निकाय के चुनावों के रिजल्ट लगातार आ रहे हैं। शनिवार को जिला परिषद की 464 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए। घोषित परिणामों में राज्य में सतारुढ़ बीजेडी को 275 सीटें मिली है, तो वहीं बीजेपी ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 197 सीटें हासिल की है।

राज्य में 849 जिला परिषद की सीटें है, जिनमें से 522 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इन परिणामों में कांग्रेस को 38, निर्दलीय और अन्य को 12 सीटें मिली हैं। 2012 के पंचायत चुनावों में बीजेपी को 36 सीटें मिली थीं। बीजेडी को नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं कांग्रेस को मुकाबले में ही नहीं दिख रही।

2012 के चुनावों में नवीन पटनायक के नेतृत्‍व वाली बीजेडी ने पंचायत चुनावों में इकतरफा जीत दर्ज की थी। उसने 854 सीटों में से 77 प्रतिशत पर कब्‍जा किया था। कांग्रेस 13 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर थी। 2014 के विधानसभा चुनावों में भी यही सिलसिला जारी रहा और बीजेडी को 147 में से 119 पर विजय मिली। वहीं लोकसभा में चुनावों में 21 में से 20 सीटें उसके पाले में गई थी।

Back to top button