पंजाब सरकार ने किसानों के लिए जारी की नोटिफिकेशन

पंजाब सरकार ने आगामी फसल धान की रोपाई व बिजाई के लिए शैड्यूल जारी कर दिया है। इसके साथ ही संबंधित विभागों को उपयुक्त इंतजाम करने के लिए भी कह दिया गया है। जारी किए गए शैड्यूल नोटिफिकेशन के मुताबिक राज्यभर में जो भी किसान सीधी बिजाई (डायरैक्ट सोइंग) करने की इच्छा रखते हैं, वो किसान 15 मई से ही अपने खेतों में काम शुरू कर सकेंगे। पारंपरिक तरीके से धान की रोपाई करने के लिए श्री मुक्तसर साहिब, बठिंडा, फिरोजपुर, फाजिल्का के किसान 11 जून से कर सकेंगे।

इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय सरहद के साथ लाइन पार वाली जमीनों व और फरीदकोट व मानसा के किसान भी 11 जून से धान की रोपाई कर सकेंगे, जबकि राज्य के अन्य सभी जिलों में धान की पारंपरिक रोपाई करने के लिए 15 जून से समय निर्धारित किया गया है। धान की फसल के लिए यह शैड्यूल जारी करने के साथ ही सरकार द्वारा बिजली व नहरी विभागों को जरूरतों के मुताबिक इंतजाम करने के लिए भी कहा गया है।

Back to top button