स्किन के लिए संतरे के छिलके ऐसे आते हैं काम

ब्यूटी को निखारने में फलो का कोई जवाब नही. फल आपकी सेहत को दुरुस्त तो रखते ही हैं साथ ही आपकी स्किन के लिए भी फायदेमंद होते हैं. कॉस्टमेटिक उत्पाद हमारी खूबसूरती को नही बड़ा सकते है उतना यह फलो के छिलके और उनका रस  हमारी त्वचा सुंदरता को बढ़ाने सहायक होते है. ऐसे में बता दें, संतरा न केवल दाग धब्बो को सही करता बल्कि चहेरे के रंग को भी निखार देता है. इसी के साथ हम आपको बताने जा रहे हैं संतरे के रस और छिलको से अपने चहेरे की सुंदरता को कैसे बढ़ा सकते हैं.

1. संतरे के छिलके को दही मे मिलाकर पेस्ट बनाकरचहेरे पर लगाए बाद में पेस्ट सूखने पर चेहरे को गर्म पानी से धो ले. इससे चहेरे की ठंडक बनी रहेगी और कालापन भी दूर होगा.

2. संतरे के छिलके मे एक चम्मच शहद , हल्दी मिलाकर पेस्ट लगाने से चहेरे का गोरापन बढ़ता है.

3. संतरे के छिल्को का पेस्ट बना कर बालो की जड़ो मे लगाने से रूसी व तेलिय त्वचा की समस्या समाप्त हो जाती है.

4. संतरे के छिलके के पाउडर मे शहद मिलाकर चेहरे पर बीस मिनिट तक लगाने के बाद चहेरा धो ले ऐसा करने से आपकी त्वचा कोमल और चमकदार हो जाएगी.

5. सूखा हुऐ संतरे के छिलके में रोज वॉटर और चंदन पाउडर मिला कर चेहरे और गर्दन पर लगाने से एक्‍ने और दाग धब्‍बे दूर होते हैं.

Back to top button