भारत-पाक विदेश सचिवों की बातचीत सार्क बैठक में हो सकती है

एजेंसी/india-pak_landscape_1457900996भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों के बीच बातचीत नेपाल में सोमवार से शुरू हो रहे 4 दिवसीय सार्क की मंत्रिस्तरीय बैठक में होने की संभावना है। इस बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के साथ-साथ दोनों देशों के विदेश सचिव भी शिरकत करने वाले हैं।

विदेश मंत्रालय का कहना है कि इस बैठक में किसी प्रकार की बातचीत का कोई कार्यक्रम नहीं है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि इस दौरान अनौपचारिक बातचीत में विदेश सचिव स्तर की बातचीत की तारीख तय हो सकती है।

गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच 15 जनवरी को होने वाली विदेश सचिव स्तर की वार्ता पठानकोट एयर बेस पर हुए आतंकी हमले के कारण टल गई थी। हालांकि इसके बाद पाकिस्तान ने इस मामले में मामला दर्ज करने के साथ ही जांच टीम को भारत भेजने का फैसला कर हालात संभालने के संकेत दिए हैं। भारत ने भी इस हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से की गई कार्रवाई पर संतोष जाहिर किया है।सार्क की बैठक में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच बातचीत के सवाल पर मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि ऐसा कोई कार्यक्रम तय नहीं है। 

कार्यक्रम में किसी भी तरह की द्विपक्षीय वार्ता भी शामिल नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस चार दिवसीय बैठक के दौरान दोनों देश विदेश सचिव स्तर की वार्ता की नई तारीख पर सहमति जता सकते हैं। हालांकि सूत्रों का कहना है कि चूंकि पठानकोट हमला मामले की जांच शुरुआती दौर में है।

अब तक पाकिस्तानी जांच टीम भी यहां नहीं आई है। इस कारण पाकिस्तान की भावी रणनीति का आकलन संभव नहीं है। ऐसे में दोनों देशों सुषमा और सरताज के साथ दोनों देशों के विदेश सचिवों के बीच महज औपचारिकता पूरा करने वाली हो सकती है।

Back to top button