बाजार में मजबूती का रुख बरकरार, निफ्टी 10,900 के पार

सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती का रुख रहा.  बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 52 अंकों की बढ़त के साथ 36,370.74 पर जबकि एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.85 अंकों की बढ़त के साथ 10,899.65 पर खुला.  शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स की बढ़त 130 से ज्‍यादा अंकों की रही. वहीं निफ्टी 10,900 के स्‍तर को पार कर गया.

शुरुआती कारोबार में बढ़त वाले शेयर भारती एयरटेल, इंडसलैंड बैंक, यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, रिलायंस, एसबीआईएन, इन्‍फोसिस, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, टाटा स्‍टील, वेदांता, महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं. गिरावट वाले शेयर की बात करें तो एलएंडटी, कोल इंडिया, एचयूएल, सनफार्मा, एशियन पेंट, एचडीएफसी बैंक, बजाज ऑटो, टीसीएस और आईटीसी हैं.  बता दें कि मंगलवार को भी भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुख रहा. यह बढ़त सोमवार को आए महंगाई दर के आंकड़ों के बाद देखने को मिला है. बीते कारोबारी दिन सेंसेक्स 465 अंक यानि 1.30 फीसदी बढ़कर 36,318.33 अंक पर बंद हुआ.  वहीं निफ्टी 149.20 अंक बढ़कर 10,886.80 अंक पर रहा. 

31 मार्च 2019 तक हर हाल में निपटा लें ये तीन काम, नहीं तो आपको हो जाएगी मुश्किल

बता दें कि बीते सोमवार को महंगाई के मोर्चे पर दिसंबर के आंकड़े आए. दिसंबर में खुदरा महंगाई दर 2.19 रही. इससे पहले नवंबर में यह आंकड़ा 2.33 फीसदी पर था. बता दें कि खुदरा महंगाई दर का यह आंकड़ा 18 महीने का निचला स्‍तर है. वहीं थोक कीमतों पर आधारित महंगाई दर दिसंबर में घटकर 3.80 फीसदी रही. यह पिछले 8 माह का निचला स्तर है.

रुपये का क्‍या रहा हाल

मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया आज 2 पैसे की कमजोरी के साथ 71.06 के स्तर पर खुला. इससे पहले कच्चे तेल की बढ़ती कीमत और डॉलर मजबूत होने की वजह से मंगलवार को रुपया 13 पैसे की गिरावट के साथ 71.05 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गई. यह एक माह का निम्न स्तर है.

Back to top button