प्रयागराज में फंसे छात्रों के लिए योगी सरकार ने जारी किया आदेश

न्यूज डेस्क

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है। ऐसे में कई लगों हैं जो अपने घरों से दूर फंसे हुए हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे फंसे छात्रों को बड़ी राहत दी है। योगी सरकार ने इन सभी छात्रों को घरों तक पहुंचाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

सरकार ने जो निर्देश जारी किये हैं उनमें कहा है कि यहां फंसे छात्रों को दो दिन के अंदर उनके अपने जिले में पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए जिलाधिकारी को सभी छात्रों और छात्राओं को सुरक्षित पहुचाने का निर्देश दिया गया है।इसके बाद से प्रयागराज प्रशासन तत्काल इस इंतजाम में जुट गया है। इसकी शुरुआत बीती रात नौ बजे से हो गई है।

300 बसों की की गई व्यवस्था

ऐसे अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रयागराज में करीब नौ से दस हजार तक छात्र फंसे हुए हैं। इन सभी के लिए 300 बसों की व्यवस्था की गयी है जिससे उनके जिलों में चरण बद्ध तरीके से पहुंचाया जाएगा। इसके लिए जिले के अधिकारियों की जिम्मेदारी निश्चित की जा रही है।

की गई व्यवस्था के आधार पर इन सभी बसों में परिवहन कर्मी के साथ ही पुलिस आरक्षी भी तैनात किए जाएंगे। ये तीन सौ बसे अलग-अलग तीन स्थानों से चलाई जाएंगी। इसके अलावा सभी प्रतियोगी छात्रों और छात्राओं को उनके घर भेजने से पहले सबका फोन नंबर और पूरा पता प्रशासन को अपने पास दर्ज करना होगा।

पहले चरण में सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली वाराणसी, जौनपुर ,प्रतापगढ़ ,फतेहपुर के छात्र छात्राओं को भेजा जाएगा। इसके बाद इन्हीं बसों से दूसरे चरण में अन्य स्थान के छात्रों को पंहुचाया जाएगा।

फिजिकल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन

इस मामले में डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। इसमें उन्होंने छात्रों को घर भेजने का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार मंगलवार रात नौ बजे रोडवेज की बसों के ज़रिये प्रतियोगी छात्र वापस भेजे जाएंगे। अन्य स्थानों पर रहने वाले छात्रों को दूसरे चरण में 29 अप्रैल को सुबह दस बजे से भेजा जाएगा। इसमें छात्रों को फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

फोटोयुक्त पहचान पत्र होना जरुरी

प्रयागराज में फंसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को इस यात्रा के दौरान अपने पहचान पत्र लाना जरुरी होगा। इसमें उनका फोटो जरुर लगा होना चाहिए। इसके अलावा या दो वर्षों के अंदर किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने का प्रवेश पत्र लेकर यात्रा कर सकते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने कोटा में फंसे हजारों छात्र छात्राओं को वापस अपने घरों तक पहुंचाया है।

Back to top button