तोहफे में मिली बीएमडब्ल्यू कार लौटा देंगी दीपा करमाकर!

रियो ओलंपिक के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने वाली भारतीय जिम्नास्ट दीपा करमाकर तोहफे में मिली बीएमडब्ल्यू कार लौटा सकती हैं।deepa_karmakar

रियो ओलंपिक के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने वाली भारतीय जिम्नास्ट दीपा करमाकर तोहफे में मिली बीएमडब्ल्यू कार लौटा सकती हैं। दीपा ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय जिम्नास्ट बनी थी और मामूली अंतर से ही कांस्य पदक हासिल करने से चूक गई थीं। 

मीडिया में दीपा के परिजनों के हवाले से चल रही खबरों के अनुसार इतनी महंगी कार को संभालपाना उनके लिए आसान नहीं है। इसलिए वह इस तोहफे को लौटाना चाहती हैं। अगरतला जैसे छोटे शहर में इसे चला पाना भी मुश्किल है।

आपको याद दिला दें कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के हाथों भारत के ओलंपिक में पदक विजेता खिलाडिय़ों पीवी सिंधु, साक्षी मलिक और सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद के साथ दीपा को भी बीएमडब्ल्यू कार दी गई थी। दीपा इन दिनों जर्मनी में होने वाले एक्सपोजर टूर और चैलेंजर्स कप में हिस्सेदारी को लेकर व्यस्त हैं।

Back to top button